Jamshedpur : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की 28 होनहार छात्राओं को अब अंतरिक्ष विज्ञान को नजदीक से देखने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिला प्रशासन की पहल पर सरकारी स्कूलों की इन छात्राओं को 11 अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC SHAR), श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक भ्रमण करेंगी।
इन छात्राओं का चयन जिले के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस समेत विभिन्न सरकारी विद्यालयों से किया गया है। इनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार और प्रशिक्षकों की टीम भी जाएगी।
जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से रविवार को छात्राओं को रवाना किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह एक्सपोज़र विजिट खासतौर पर ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि की छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है, ताकि वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संभावनाओं से परिचित हो सकें।
इस यात्रा के दौरान छात्राएं रॉकेट प्रक्षेपण, उपग्रह प्रौद्योगिकी और इसरो के विभिन्न अनुसंधान कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव लेंगी। उपायुक्त ने विश्वास जताया कि यह अनुभव छात्राओं को बड़े सपने देखने और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।