Home » Nawada weapons recovered : नवादा में हथियारों का जखीरा बरामद : 50 हजार के इनामी समेत 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 19 लाख की लूट में शामिल था गैंग

Nawada weapons recovered : नवादा में हथियारों का जखीरा बरामद : 50 हजार के इनामी समेत 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 19 लाख की लूट में शामिल था गैंग

by Rakesh Pandey
five notorious criminals arrested bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नवादा : बिहार के नवादा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शाहपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी और 50,000 के इनामी भीम महतो समेत पांच कुख्यात अपराधियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नवादा पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई। गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नकदी और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

हथियारों का जखीरा बरामद, बड़ी आपराधिक साजिश का था संकेत

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से SIT ने पांच राइफल, एक पिस्टल, 55 कारतूस, छह मैगजीन, नौ मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और ₹10,635 नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद हथियार किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना की ओर संकेत करते हैं। इस गिरोह की गिरफ्तारी से संभावित अपराधों को समय रहते टाल दिया गया।

19 लाख की लूट में शामिल था गिरोह, शाहपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

27 जनवरी को नवादा जिले के शाहपुर इलाके में मवेशी हाट के पास 19 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी। इस घटना के बाद से ही यह गिरोह फरार चल रहा था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। नवादा एसपी अविनाश धीमान के निर्देश पर गठित SIT ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस संगठित आपराधिक गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।

SIT की रणनीतिक कार्रवाई से अपराधियों की गिरफ्तारी

एसपी अविनाश धीमान द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने योजनाबद्ध तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सबसे पहले मास्टरमाइंड भीम महतो को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान भीम महतो ने अपने चार अन्य साथियों के नाम उजागर किए, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शेष चारों को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधियों की सूची

भीम कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार – पिता : नरेश महतो, ग्राम : दरगाही टोला, थाना : पंडारक, जिला : पटना।

ज्ञानराज – पिता : दिनेश साव, ग्राम : बलवा, थाना : धोसवरी, जिला : पटना।

सत्यम शेखर झा – पिता : मधुसूदन झा, ग्राम : चंदील, थाना : बाढ़, जिला : पटना।

सोनू कुमार – पिता : संजय पासवान, ग्राम : बकमा विगहा, थाना : भदौर, जिला: पटना।

शैलेश सिंह – पिता : स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह, ग्राम : केशरी नगर, थाना : शास्त्री नगर, जिला : पटना।

पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई और पूछताछ जारी

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और इनके अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है। इन अपराधियों के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। नवादा पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Read Also- Sudan Darfur violence : भुखमरी से जूझ रहे लोगों पर RSF का हमला, 100 से अधिक की मौत, UN ने जताई गंभीर चिंता

Related Articles