Home » Happy New Year 2025 : नए साल पर देश के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , विशेष पूजा और आरतियों का आयोजन

Happy New Year 2025 : नए साल पर देश के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , विशेष पूजा और आरतियों का आयोजन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : 2025 की शुरुआत होते ही देश भर में उत्सव और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, लोग नववर्ष का स्वागत जश्न और आतिशबाजी के साथ कर रहे थे, वहीं सुबह होते ही श्रद्धालु मंदिरों की ओर उमड़ पड़े। खासकर तीर्थ स्थलों और प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। विभिन्न धार्मिक स्थल नववर्ष पर श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार थे और वहां विशेष पूजा, आरती और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

बासुकीनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नववर्ष के अवसर पर झारखंड स्थित बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। बासुकीनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन और पंडा-पुरोहितों के साथ एक बैठक कर श्रद्धालुओं के प्रवाह और सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। यहां श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे और नववर्ष की शुरुआत भगवान बासुकीनाथ के दर्शन से की।

उज्जैन महाकाल मंदिर में विशेष आरती

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की शुरुआत के साथ ही विशेष आरती का आयोजन हुआ। तड़के सुबह मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी और श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर नए साल की सुख-समृद्धि की कामना की। महाकाल मंदिर के प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

बांके बिहारी मंदिर और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थल

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में भी नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। यहां श्रद्धालु सुबह से ही भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए जुटे हुए थे। इसी तरह, दिल्ली के झंडेवालान मंदिर, जहां माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग नववर्ष के पहले दिन माता रानी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे।

सिद्धिविनायक मंदिर में भी विशेष आरती

मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी नए साल के पहले दिन विशेष आरती का आयोजन हुआ। भगवान गणेश की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान गणेश से समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।

स्वर्ण मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का उत्साह

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में भी आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। यहां श्रद्धालुओं ने मत्था टेकने के अलावा स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर में स्नान किया और गुरु के आशीर्वाद को प्राप्त किया। वहीं, वाराणसी में गंगा घाट के किनारे विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालु शामिल हुए।

शिरडी, पुरी और तिरुवनंतपुरम में भी श्रद्धालुओं का रेला

इसके अलावा शिरडी के साईं बाबा मंदिर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर और तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए और पूजा पाठ किया।

नववर्ष के इस खास मौके पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जहां एक ओर लोग खुशी-खुशी जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु धार्मिक स्थलों पर अपने आराध्य के पास आकर आशीर्वाद प्राप्त कर नए साल की शुरुआत कर रहे थे।

Read Also- New Year Celebration 2025 : भारत समेत दुनिया भर में नए साल का हुआ आगाज, जश्न में डूबे लोग

Related Articles