Home » Jharkhand Fire News : पाकुड़: मुख्य डाकघर में लगी भीषण आग, कंप्यूटर-प्रिंटर समेत कई उपकरण जलकर राख

Jharkhand Fire News : पाकुड़: मुख्य डाकघर में लगी भीषण आग, कंप्यूटर-प्रिंटर समेत कई उपकरण जलकर राख

उप डाकपाल ने बताया कि आग लगने से कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दफ्तर की सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। हालांकि, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बचा लिए गए हैं।

by Rakesh Pandey
Fire in Pakur post office
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पाकुड़ (झारखंड): जिले के मुख्य डाकघर में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कंप्यूटर, प्रिंटर, सर्वर, इनवर्टर, स्कैनर और कार्यालय की अन्य सामग्री जलकर राख में तब्दील हो गई। अचानक लगी आग से डाकघर का संचालन पूरी तरह बाधित हो गया है।

धुएं से भरे डाकघर का दरवाजा खुलते ही दिखी तबाही


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह डाकघर के भीतर से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने डाक कर्मियों और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। जैसे ही डाक कर्मी पहुंचे और दरवाजा खोला, भीतर से गहरा धुआं और लपटें निकलती नजर आईं। फायर ब्रिगेड की टीम, अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले बिजली कनेक्शन काटा और तत्परता से पानी का छिड़काव कर आग पर नियंत्रण पाया।

उपकरण राख, दस्तावेज बचे, कामकाज ठप

उप डाकपाल अनाथ कुमार दास ने बताया कि आग लगने से कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दफ्तर की सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। हालांकि, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बचा लिए गए हैं। उन्होंने कहा, “कामकाज फिलहाल पूरी तरह बाधित है। स्थिति सामान्य होने में कुछ दिन लग सकते हैं।”

प्रथम दृष्टया कारण: शॉर्ट सर्किट

फायर ब्रिगेड अधिकारी रमेश कुमार सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। डाक विभाग ने अभी तक सटीक नुकसान का आकलन नहीं किया है और जांच के लिए दुमका से वरिष्ठ अधिकारी आ रहे हैं।

आगजनी से सेवा प्रभावित, जनमानस को होगी असुविधा

मुख्य डाकघर के बंद हो जाने से डाक सेवाएं प्रभावित होंगी, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सेवा कब तक बहाल हो पाएगी।

Read Also- Operation Sindoor : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ढेर हुए आतंकियों में मसूद अजहर का भाई, लश्कर इंचार्ज अबू जुंदाल और जैश का हाफिज मोहम्मद भी

Related Articles