Home » Hugli Sexual Crime News : इंटरव्यू के लिए बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले की महिला ने ऐसी दुर्दशा कि…

Hugli Sexual Crime News : इंटरव्यू के लिए बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले की महिला ने ऐसी दुर्दशा कि…

इंटरव्यू के लिए आयी महिला से आरोपी ने बलात्कार का प्रयास किया। इस क्रम में महिला ने ब्लेड से आरोपी का प्रइवेट पार्ट काट दिया और वहां से बच निकली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

by Anurag Ranjan
Hugli Sexual Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हुगली (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक ऐसी घटना प्रकाश में आयी है, जो महिलाओं पर गलत नजर रखने वालों के होश उड़ा देगी। यह घटना बदनीयत लोगों के लिए सबक है। घटना हुगली जिले के कोन्नगर मानसतला से सटे इलाके की है। जहां में एक व्यक्ति ने एक महिला को नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया था और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान महिला ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए खुद को बचाते हुए यह संदेश दिया कि महिलाएं चाह लें तो उनके साथ जोर-जबरदस्ती महंगी साबित हो सकती है।

मामला यह है कि एक टीवी-फ्रीज बनाने वाले ने रिसेप्सनिस्ट की नौकरी देने के लिए बुलाया था। इंटरव्यू के लिए आयी महिला से आरोपी ने बलात्कार का प्रयास किया। इस क्रम में महिला ने ब्लेड से आरोपी का प्रइवेट पार्ट काट दिया और वहां से बच निकली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल में आरोपी का इलाज चल रहा है।

ऐसे हुई घटना

जानकारी के अनुसार चुंचुड़ा रवीन्द्र नगर इलाके का रहने वाला 40 वर्षीय बिप्लव दत्ता पिछले दो साल से कोन्नगर में किराए पर रह रहा है। वह एसी, टीवी, किचन चिमनी की मरम्मत का काम करता था। किचन की चिमनी ठीक करने के दौरान उसकी मुलाकात उत्तरपाड़ा की एक महिला से हुई। महिला को बिप्लव ने विगत सोमवार की दोपहर कोन्नगर स्थित अपने घर पर बुलाया। महिला ने दावा किया कि उसे सात हजार मासिक वेतन पर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी के लिए बुलाया गया था।

सड़क पर इंतजार कर रहा था महिला का पति

महिला अपने पति के साथ वहां गई थी। पति बाहर सड़क पर इंतज़ार कर रहा था। महिला ने बताया है कि वह नौकरी के इंटरव्यू लिए घर में घुसी। घर में घुसते ही आरोपत ने दरवाजा बंद कर दिया। जब महिला ने पूछा कि दरवाजा क्यों बंद किया जा रहा है, तो आरोपित ने कहा कि दरवाजा बंद करना पड़ा, क्योंकि मच्छर अंदर आ रहे थे। घर में घुसकर महिला कुर्सी पर बैठकर मोबाइल फोन देखने लगी। उसी दौरान आरोपित बात करते-करते अचानक नग्न होकर महिला के पीछे खड़ा हो गया और उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने बचने के लिए आरोपित के गुप्तांग पर ब्लेड चला दिया और दरवाजा खोलकर ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाते हुए बाहर निकल गई।

शोर सुनकर जुटी भीड़

स्थानीय लोग शोर सुनकर बाहर आए और खून से लथपथ आरोपित को देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल बिप्लव को अस्पताल पहुंचाया। महिला और उसके पति ने उत्तरपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी अर्णव विश्वास ने बताया कि घायल व्यक्ति का श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Read Also: राष्ट्रपति के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना ठगी की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच, आप भी रहें स्कैमर्स से सतर्क

Related Articles