Home » Chatra Sand Mafia Attack : चतरा में बालू माफियाओं का आतंक, हंटरगंज CO के गार्ड पर चढ़ाया ट्रैक्टर, दो चौकीदार गंभीर

Chatra Sand Mafia Attack : चतरा में बालू माफियाओं का आतंक, हंटरगंज CO के गार्ड पर चढ़ाया ट्रैक्टर, दो चौकीदार गंभीर

by Anand Mishra
Chatra CO bodyguard injured
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chatra (Jharkhand) : झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में बालू माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने मंगलवार को अंचल अधिकारी (CO) के आदेश पर कार्रवाई करने गए उनके गार्ड पर ही हमला बोल दिया। नावाडीह पंचायत के खूंटी केवाल गांव के पास इमलियाटांड़ बाजार में हुई इस घटना में CO के दोनों चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गई टीम पर हमला

सूत्रों के अनुसार, अंचलाधिकारी को जानकारी मिली थी कि नरेश यादव का ट्रैक्टर अवैध बालू लादकर इमलियाटांड़ बाजार से गुजर रहा है। CO अपने गार्डों के साथ मौके पर पहुंचे और चौकीदार अखिलेश गंझू और जोगेंद्र कुमार ने ट्रैक्टर को रोककर उसे जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक अनुज यादव ने खुद ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया और दोनों चौकीदारों को ट्रैक्टर पर बैठाकर थाना ले जाने का दिखावा करने लगा।

जानलेवा हादसे में घायल हुए गार्ड

जैसे ही ट्रैक्टर निमियाटांड़ बाजार पहुंचा, अनुज यादव ने ट्रॉली का हाइड्रोलिक उठाकर बालू गिराना शुरू कर दिया, जिससे ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चौकीदार जोगेंद्र कुमार ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दब गए और उनके दोनों पैर बुरी तरह टूट गए। जबकि अखिलेश गंझू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रॉली हटाकर जोगेंद्र को बाहर निकाला और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज पहुंचाया। डॉक्टरों ने जोगेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया।

पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त, आरोपी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि ट्रैक्टर मालिक अनुज यादव मौके से फरार हो गया। CO ने इस मामले में हंटरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

बालू माफिया पर कार्रवाई की मांग

बताया जाता है कि लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं ने क्षेत्र में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफिया बेलगाम हो चुके हैं और यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Comment