कारोबार डेस्क। Hyundai Creta: Hyundai कंपनी का नाम आज मारुति के बाद सबसे पहले लिया जाता है, जानते हैं ऐसा क्यों होता है। क्योंकि इसने मारुति को ही ध्यान में रखकर अपनी गाड़ियों की डिजाइन की है, जिससे मध्यम व उच्च वर्ग के ग्राहक उसकी ओर आकर्षित हों। इसी तरह होंडा भी हुंडई के सिद्धांतों का अनुसरण करता हुआ दिखता है, जिससे अब ये दोनों एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धा बन गई हैं। हुंडई ने अपनी नई माडल Creta (Hyundai Creta) को खास मकसद से लांच किया है। इसकी डिजाइन सहित पूरी प्रोफाइल को चौकोर बना दिया है, जिससे यह कार आकर्षक बन गई है। इसी तरह होंडा ने अपनी Elevate माडल को चौकोर डिजाइन दिया है। आइए, जानते हैं, इनमें क्या खास है…
Hyundai Creta – कर्वी लाइंस अब बन गई स्ट्रेट
Hyundai Creta के डिजाइन हर किसी का ध्यान खींचते हैं। इसकी बॉडी में कर्वी लाइंस को बदल कर स्ट्रेट लाइंस में बदल दिया गया है। प्रोफाइल चौकोर होने से क्रेटा का लुक ही बदल गया है। जहां तक होंडा Elevate की बात है, तो इसकी डिजाइन क्रेटा की अपेक्षा अधिक चौकोर है। इसमें आकर्षक ग्रिल और आयताकार हेडलैंप सेटअप है। वैसे इसकी लंबाई थोड़ी कम है।
टर्बो सहित तीन विकल्प वाला इंजन
Hyundai Creta में टर्बो सहित तीन अन्य विकल्प वाले इंजन दिए गए हैं, जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा नेचुरली एस्पिरेटेड और एक डीजल वर्सन भी है। इसका इंजन 118 बीएचपी और 145 एनएम की क्षमता रखता है।
वेंटिलेटेड सीट और पैनोरेमिक सनरूफ
हुंडई क्रेटा को सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस तो किया ही गया है। इसमें वेंटिलेटेड सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, पैनोरेमिक सनरूफ, ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले, एडास, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम के साथ 360-डिग्री कैमरा भी है। Hyundai Creta 11 से 20 लाख और Honda Elevate 11.58 से 16.20 लाख रुपये के बीच है।
READ ALSO: