सेंट्रल डेस्क। Delhi Poll: दिल्ली की राजनीति में यमुना नदी का जहर घुलता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना में ‘जहर’ डालने के बयान पर कड़ी आलोचना की और इसे “घृणास्पद” बताया। दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सोचना ही हास्यास्पद है कि हरियाणा बीजेपी उस पानी में जहर मिला रही है जिसे प्रधानमंत्री खुद पीते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घृणास्पद आरोप लगाए हैं- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घृणास्पद आरोप लगाए हैं। हार का डर होने के कारण ‘आप-दा’ के लोग घबराए हुए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं? क्या हरियाणा के रहने वालों के रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग उस पानी में जहर मिला सकते हैं, जिसे उनके अपने लोग पीते हैं? हरियाणा से भेजा गया पानी दिल्ली में हर किसी द्वारा पिया जाता है, इसमें यह प्रधानमंत्री भी शामिल हैं..,”
आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी- पीएम
“आप-दा‘’ वाले कहते हैं कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे गए पानी में जहर मिलाते हैं। यह सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे भारत का अपमान है। हमारा देश वह है जहां पीने का पानी देना एक पुण्य कार्य माना जाता है… हारने का इतना डर है कि वे कुछ भी कह रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली ऐसे लोगों को सिखाएगी, जो ऐसी बातें कहते हैं। इन ‘AAPda’ वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी..,”
“आप-दा‘’ ने दिल्ली को जल माफिया के हवाले कर दिया
प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार पर ‘जल माफिया’ को पानी विभाग सौंपने का भी आरोप लगाया। “आप-दा‘’ ने दिल्ली को जल माफिया के हवाले कर दिया। उन्होंने तीन चुनावों में वोट मांगे, वादा किया कि यमुना को साफ करेंगे। लेकिन अब उन्होंने अपने वादे से मुंह मोड़ लिया, जिससे उनकी ईमानदारी का पता चलता है।”
दिल्ली जल बोर्ड ने इस टिप्पणी को बताया “भ्रामक”
गौरतलब है कि यह विवाद यमुना के पानी को लेकर तब शुरू हुआ, जब केजरीवाल ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर यमुना में ‘जहर’ मिलाने का आरोप लगाया। इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड ने इस टिप्पणी को “भ्रामक” बताते हुए कहा कि सर्दियों में यमुना में अमोनिया स्तर स्वाभाविक रूप से बढ़ता है क्योंकि पानी की आपूर्ति कम होती है और ऊपर के इलाकों से अविकसित सीवेज या औद्योगिक कचरा मिलता है।
ऐसी टिप्पणियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं- उपराज्यपाल
इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से जवाब मांगते हुए कहा कि वह “दिल्ली के पानी में खतरनाक रूप से उच्च अमोनिया स्तर की समस्या को हल करने में नाकाम रहे हैं” और “राजनीतिक आकाओं के आदेशों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। सक्सेना ने केजरीवाल के उस बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि इस तरह की टिप्पणियों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।” यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब सक्सेना ने केजरीवाल के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि ऐसी टिप्पणियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं।