इंटरटेनमेंट डेस्कः बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में चोरी हुई और उन पर जानलेवा हमला हुआ। इसके बाद सर्जरी और ट्रीटमेंट के बाद जब अस्पताल से बाहर आए, तो आम जनता से लेकर बड़े-बड़े नेताओं ने उन पर सवाल उठाए, कि कैसे सैफ सर्जरी के बावजूद इतनी जल्दी नॉर्मल हो गए। अब एक्टर ने इसका जवाब दिया है। सैफ अली खान ने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया कि वह अस्पताल से बिना किसी सहारे के कैसे बाहर आए, न व्हीलचेयर का इस्तेमाल किया और न ही कैथेटर। उन्होंने बताया कि यह किसी को दिखाने के लिए नहीं था, बल्कि वह बस ऐसा करना चाहते थे।
मेरी इच्छा थी कि मैं अस्पताल से चलकर बाहर निकलूं
सर्जरी के बाद बिना किसी सहारे के अस्पताल से बाहर निकलने पर सैफ अली खान का बयान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिनके घर पर आधी रात को एक हमलावर ने हमला किया था और उन्हें चोटें आई थीं, ने अब अपनी कहानी साझा की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने अपनी बात रखी और कहा, “मेरी स्वाभाविक इच्छा थी कि मैं अस्पताल से चलकर बाहर निकलूं। जैसे मैं अस्पताल में गया था, वैसे ही बाहर भी निकलना चाहता था।”
उन्होंने आगे कहा, “यह दिखावा करने के लिए नहीं था, बल्कि यह बस कुछ ऐसा था जिससे मैं खुद को अति-चिंतित न करूं। जैसा कि मेरे पिता कहते थे – ‘आइए इसे थोड़ा कम महत्व दें।”
सैफ अली खान ने परिवार के समर्थन पर क्या कहा
सैफ ने इस मुश्किल समय में अपने परिवार के भावनात्मक समर्थन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “अम्मा ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे गाना गाकर शांत किया और यह बहुत सुकून देने वाला था। सारा भी बहुत इमोशनल हो गई थीं और इब्राहिम भी, जितना वह आमतौर पर होते नहीं हैं, बहुत भावुक थे।” सैफ ने अपने परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छा था कि परिवार एक साथ आया, लेकिन जाहिर तौर पर यह सभी के लिए थोड़ा सदमा देने वाला था।”
हालांकि, सैफ अली खान इस समय हमले के बाद ठीक हो रहे हैं। उन्हें हाल ही में अपने बेटे की डेब्यू फिल्म नादानियां और अपनी अगली नेटफ्लिक्स फिल्म ज्वैल थीफ के प्रमोशन के दौरान देखा गया। इस घटना के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक आयोजन था।