रांची: राजधानी रांची में उच्च पदस्थ अधिकारियों की सेहत को लेकर सरकार एक नई पहल करने जा रही है। इसके तहत दीनदयाल नगर स्थित IAS क्लब में अब अधिकारियों के लिए अत्याधुनिक जिम की स्थापना की जाएगी। इस जिम के निर्माण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जिसकी अनुमानित राशि करीब एक करोड़ रुपये होगी।
कार्मिक विभाग को इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने क्लब परिसर का निरीक्षण कर जिम के लिए निर्धारित स्थल का मुआयना भी कर लिया है।
95 लाख रुपये सिर्फ इक्विपमेंट पर होंगे खर्च, संरचना पर 5 लाख
सूत्रों के अनुसार, करीब 95 लाख रुपये सिर्फ जिम के आधुनिक उपकरणों की खरीद पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, जिम की स्थापना के लिए भवन की आधारभूत संरचना को अनुकूल बनाने हेतु 5 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे।
मोरहाबादी की भीड़ से बचने की कवायद, IAS क्लब बनेगा नया वॉकिंग ज़ोन
जानकारी के मुताबिक, यह फैसला अधिकारियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इन दिनों मोरहाबादी मैदान में सुबह के समय अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिससे कई बड़े अधिकारी असहज महसूस करते हैं।
अक्सर वहां मौजूद व्यवसायी, ठेकेदार और आम लोग उन्हें पहचान लेते हैं और पैरवी या समस्याओं से जुड़ी बातें करने लगते हैं। इससे बचने के लिए अब IAS क्लब को ही व्यायाम और टहलने का सुरक्षित विकल्प बनाया जा रहा है।
VIP फिटनेस के लिए विशेष इंतजाम
इस नए जिम में सभी प्रकार की अत्याधुनिक फिटनेस मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि अधिकारी बिना किसी व्यवधान के क्लब परिसर में ही टहलने और व्यायाम की सुविधा प्राप्त कर सकें। यह पहल VIP अधिकारियों को भीड़-भाड़ और अनावश्यक संपर्क से दूर रखते हुए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
Also Read: डॉक्टर बनने का सपना छोड़ बनीं IAS अधिकारी: गरिमा सिंह की प्रेरणादायक एडमिनिस्ट्रेटर बनने की कहानी