चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्त के रूप में नए साल के पहले दिन गुरुवार को 2021 बैच के आईएएस वर्तमान रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने पदभार ग्रहण किया। जिला समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय में उन्होंने निवर्तमान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा से औपचारिक रूप से कार्यभार प्राप्त किया।

पूर्ण निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ करेंगे कार्य
पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त उत्कर्ष कुमार ने कहा कि वे जिले को सतत विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए पूर्ण निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों व केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जाएगी।
पदभार ग्रहण के अवसर पर विभागीय पदाधिकारी उपस्थित
पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया व सभी को सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

