रांची: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े आय से अधिक संपत्ति (DA) मामले में एसीबी की जांच की रफ्तार बढ़ गई है। इसी सिलसिले में बुधवार दोपहर एसीबी की टीम ने उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता से रांची स्थित उनके आवास पर पूछताछ की। टीम में मामले के जांच अधिकारी के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थीं।
एसीबी ने स्वप्ना संचिता से जिस केस में पूछताछ की, वह पिछले सप्ताह दर्ज हुई नई एफआईआर है, जिसका केस नंबर 20/2025 बताया जा रहा है। इस एफआईआर में स्वप्ना संचिता के अलावा नेक्सजेन कंपनी के संचालक विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय सिंह के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी तथा विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को भी नामजद आरोपियों में शामिल किया गया है।
इससे पहले एसीबी की टीम सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी और शिपिज त्रिवेदी के बयान भी दर्ज कर चुकी है। स्वप्ना संचिता से हुई पूछताछ के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एसीबी इस मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई को लेकर अगला कदम उठा सकती है।
Also Read: Jharkhand Jadugoda UCIL Strike : जादूगोड़ा यूसिल माइंस में ठेका मजदूर हड़ताल पर, उत्पादन ठप

