फोटोन न्यूज : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। महिला क्रिकेटरों की वनडे क्रिकेट रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गयी हैं जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर आठवें स्थान पर खिसक गयी हैं।ICC महिला वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना एक पायदान ऊपर छठे नंबर पर, हरमनप्रीत कौर खिसककर आठवें स्थान पर पहुंची
हरमनप्रीत को हुआ नुकसान
मंधाना के 704 रेटिंग अंक हैं जबकि हरमनप्रीत के 702 अंक। भारतीय कप्तान दो पायदान नीचे खिसक गई हैं।
स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ शीर्ष 10 में अकेली भारतीय
बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय गेंदबाज हैं। इसी तरह ऑलराउंडर की सूची में दीप्ति शर्मा शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं।
टॉप टेन ऑलराउंडर में भी सिर्फ एक भारतीय
अगर महिला गेंदबाजों की रैंकिंग पर नजर डालें तो बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय गेंदबाज हैं। इसी तरह ऑलराउंडर की सूची में दीप्ति शर्मा शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं। यह दोनों खिलाड़ी हालांकि एक-एक पायदान नीचे खिसकी हैं। गायकवाड़ नौवें जबकि ऑल राउंडर दीप्ति सातवें स्थान पर हैं। श्रीलंका की चमारी अटापट्टू बल्लेबाजों के वनडे रैंकिंग में केवल दो सप्ताह ही शीर्ष पर काबिज रहीं।
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी फिर शीर्ष पर
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी फिर से शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही हैं। मूनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में नाबाद 81 और से 30 रन बनाए। उनके बाद इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट का नंबर आता है जो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 763 के साथ दो पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वह ऑलराउंडर की सूची में वह शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रही। इस वर्ग में भी उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 402 रेटिंग अंक हासिल किए।
यह है महिला वनडे टीम रैंकिंग
1 ऑस्ट्रेलिया 172
2 इंग्लैंड 119
3 दक्षिण अफ्रीका 119
4 भारत 104
5 न्यूजीलैंड 96
6 वेस्टइंडीज 95
7 बांग्लादेश 70
8 श्रीलंका 68
9 थाईलैंड 68
10 पाकिस्तान 62
11 आयरलैंड 38
12 नीदरलैंड्स 8
13 ज़िम्बाब्वे 0
आईसीसी टॉप-10 महिला वन-डे बल्लेबाज
1 बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 769
2 नताली शीवर इंग्लैंड 763
3 चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका 758
4 एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया 734
5 लॉरा वोल्वार्ट दक्षिण अफ्रीका 732
6 स्मृति मंधाना भारत 704
7 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 703
8 हरमनप्रीत कौर भारत 702
9 एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया 672
10 टैमी ब्यूमोंट इंग्लैंड 634
बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश से टी-20 सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश के साथ वनडे में मुकाबला खेल रही है, जहां उसे पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत की बल्लेबाजी लगातार सवालों के घेरे में रही है।
Read Also : First Look जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई ड्रीम गर्ल-2, जानें फिल्म की पूरी जानकारी