Home » आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट वनडे टीम का किया ऐलान, रोहित शर्मा को बनाया कप्तान

आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट वनडे टीम का किया ऐलान, रोहित शर्मा को बनाया कप्तान

by Rakesh Pandey
ICC odi team 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम (ICC odi team 2023) की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने इस टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस को प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली है। इस टीम में भारत के छह खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो, जबकि न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी है। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेलने वाले आठ खिलाड़ी इस टीम में हैं। खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। प्लेइंग-11 में पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों से कोई खिलाड़ी नहीं है।

रोहित शर्मा को मिली कप्तानी (ICC odi team 2023)

आईसीसी ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को देने का फैसला लिया, जबकि वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। दरअसल, आईसीसी की टीम में साल भर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पैमाना बनाया जाता है। पैट कमिंस ने पिछले साल सिर्फ 13 मैच ही खेले, जिसमें उनके नाम 17 विकेट थे। वहीं, रोहित शर्मा की बात करें तो 27 मुकाबले खेलकर 1255 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

रोहित और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत

पारी का आगाज करने का मौका रोहित और शुभमन गिल को दिया गया है। भारतीय कप्तान ने पिछले साल एकदिवसीय प्रारूप में 52 के औसत से 1255 रन बनाए। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली और 1584 रन के साथ इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

कोहली को चौथे नंबर पर मिली जगह

इस प्लेइंग 11 में नंबर तीन और नंबर पांच का स्थान ट्रेविस हेड और डेरिल मिशेल को दिया गया है। जहां हेड ने भारत के खिलाफ फाइनल में मैच विजयी शतक बनाया, वहीं मिशेल ने 52.34 की औसत से चौथे (1204) रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में साल का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ फाइनल में 137 रन की पारी खेली। वहीं, भारत के चेज मास्टर विराट कोहली को चौथी पोजिशन दी गई है।

टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल

कप्तान रोहित, शुभमन गिल, विराट के अलावा टीम इंडिया के तीन गेंदबाज प्लेइंग-11 में हैं। इनमें दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी इस टीम में हैं, जबकि कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और एडम जाम्पा भी प्लेइंग-11 में हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन टीम में विकेटकीपर होंगे और इसके अलावा मार्को यानसेन को भी शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी प्लेइंग-11 में शामिल हैं।

READ ALSO: शुभमन गिल बने इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, BCCI करेगा सम्मानित

Related Articles