Home » आईसीसी ने जारी की महिला वनडे रैंकिंग, भारतीय कप्तान को बड़ा झटका, इसने रच दी इतिहास

आईसीसी ने जारी की महिला वनडे रैंकिंग, भारतीय कप्तान को बड़ा झटका, इसने रच दी इतिहास

by Rakesh Pandey
आयरलैंड और भारत का टी 20 मुकाबला बारिश की वजह से धुला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से मंगलवार को महिला वनडे क्रिकेट की रैंकिंग जारी की गई। बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर व उप-कप्तान स्मृति मंधाना को बड़ा झटका लगा है, जिसका असर उनके खेल पर भी दिख सकता है।

हरमनप्रीत को 716 प्वाइंट्स के साथ सातवें जबकि उप-कप्तान स्मृति मंधाना 714 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर हासिल की है। जबकि श्रीलंका की कप्तान चामरी अथापथु 758 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में पहला स्थान हासिल की है। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम में पहली बार यह उपलब्धि हासिल हुई है।

इसका जश्न भी श्रीलंका में मन रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर व उप-कप्तान मंधाना दोनों एक-एक पायदान नीचे आ गई है। वर्तमान में हरमनप्रीत कौर छठे और उपकप्तान स्मृति मंधाना सातवें स्थान पर आ गई हैं।

चमारी अथापथु ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने बड़ी सफलता हासिल की है। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। चमारी अथापथु ने 758 प्वाइंट्स हासिल कर पहला स्थान हासिल की है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम में गेंदबाजी की बात करें तो बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 617 प्वाइंट्स हासिल कर आठवें नंबर प्राप्त की है।

वहीं, सीनियर ऑफ स्पिनिंग ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को दसवें नंबर मिला है। वहीं, सूची में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने 751 प्वाइंट्स हासिल कर पहले स्थान पर काबिज है।

महिला ऑलराउंडर में भारत की दीप्ति छठे नंबर पर

महिला ऑलराउंडरों की बात करें तो भारत की दीप्ति को 322 प्वाइंट्स हासिल हुआ है। उसे रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। उधर, चामरी अथापथु की उपलब्धि की चर्चा चारों तरफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (श्रीलंका पुरुष टीम) के बाद वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली एकमात्र श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। जयसूर्या सितंबर 2002 और मई 2003 के बीच 181 दिनों तक पुरुषों की रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले खिलाड़ी हैं।

Related Articles