Home » अगर आप करते हैं WhatsApp का इस्तेमाल तो जानें नये फीचर के बारे में : वीडियो कॉल पर बात करते के दौरान ये करना होगा आसान

अगर आप करते हैं WhatsApp का इस्तेमाल तो जानें नये फीचर के बारे में : वीडियो कॉल पर बात करते के दौरान ये करना होगा आसान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नीकल डेस्क, मुंबई : अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। WhatsApp पर वीडियो कॉलिंग करने के दौरान अब आपको कुछ नये फीचर मिलेंगे। WhatsApp बहुत जल्द इसकी शुरुआत करने जा रहा है। नया फीचर के जरिये आप एक साथ 32 लोगों से एक ही समय पर वीडियो कॉल के जरिये जुड़ सकेंगे। इससे पहले WhatsApp का डेस्कटॉप ऐप 8 लोगों तक ग्रुप वीडियो कॉल सपोर्ट करता था। अब मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने ग्रुप वीडियो कॉल की सीमा बढ़ा दी है।

नया फीचर ऐसे करेगा काम :

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह सुविधा वर्तमान में केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। उपयोगकर्ताओं को इस सुविधा तक पहुंचने के लिए बीटा अपडेट 2.23.24.1.0 इंस्टॉल करना होगा।WABetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर्स को ग्रुप कॉलिंग आजमाने के लिए आमंत्रित करने वाला एक मैसेज मिल सकता है। ये मैसेज 32 लोगों को वीडियो कॉल करने की सुविधा के बारे में है।

इस सुविधा को पाने के लिए व्हाट्सएप ऐप को करना होगा अपडेट:

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कुछ उपयोगकर्ताओं को एक अल्टरनेट मैसेज मिल सकता है जिसमें 16 लोगों को वीडियो कॉल के समर्थन पर प्रकाश डालता है। इस सुविधा में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट लेने और उसे शेयर करने की सुविधा भी होगी, जो कि पहले विंडोज 2.2322.1.0 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन के लिए था। इसके अलावा, ऐप के नवीनतम अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद, कुछ बीटा टेस्टर्स को आखिर में वीडियो कॉल करने का ऑपशन मिल सकता है।

READ ALSO : MS DHONI पर आ रहा नया भोजपुरी गीत : माही के जन्मदिन पर होगा रिलीज, जानें बाबा भाेलेनाथ के भक्त सावन में क्या कर रहे मांग

कई नए फीचर पर काम कर रहा है वाट्सएप:

WhatsApp इन दिनों कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। वीडियो कॉल मेंबर्स की लिमिट बढ़ाने के साथ ही कंपनी मैसेज पिन ड्यूरेशन नाम के एक फीचर पर भी काम कर रहा है। इसमें यूजर्स मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन या फिर 30 दिन तक के लिए पिन कर सकते हैं। इसके साथ ही मेटा ने वाट्सएप के लिए साइलेंट अननोन कॉलर का फीचर भी जारी किया है। अगर कोई नंबर आपके व्हाट्सएप लिस्ट में नहीं है और उससे कॉल आती है तो फोन साइलेंट हो जाएगा।

Related Articles