क्राइम डेस्क : भारतीय प्रबंधन संस्थान-कोलकाता (आईआईएम) में यौन उत्पीड़न का मामला (IIM Kolkata) सामने आया है। महिला संग यौन उत्पीड़न का आरोप किसी और पर नहीं, संस्थान के डायरेक्ट पर लगे हैं। इस मामले में कार्रवाई को लेकर संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की विशेष बैठक हुई। बैठक के बाद आरोपी प्रोफेसर सहदेव सरकार को निदेशक पद से हटा दिया गया है। कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें पद से हटा दिया गया है।
निष्पक्ष जांच के लिए हुई कार्रवाई (IIM Kolkata)
संस्थान ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को कार्यस्थल पर महिला संग यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम के तहत सहदेव सरकार के खिलाफ एक लिखित शिकायत मिली थी। आईसीसी ने इस पूरे मामले की सूचना बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को दे दी है। साथ ही इस मामले पर जांच भी बैठाई गई। बैठक के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने कहा कि आरोपी सहदेव के खिलाफ यह कदम निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इसलिए पद से हटाया गया
IIM-C बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 6 जनवरी 2024 को एक विशेष बैठक हुई थी, जिसमें सहदेव सरकार को पद से हटाने की बाद कही गई थी। ICC ने आशंका व्यक्त की थी कि सरकार के पद पर रहते निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं हो पाएगी। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि उन्हें जांच पूरा होने तक निदेशक के पद से हटाया जाता है। आईआईएम बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सहदेव सरकार को तत्काल प्रभाव से किसी भी अन्य प्रशासनिक प्रभार से मुक्त कर दिया है। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया कि आईसीसी की सिफारिशों की स्वीकृति किसी भी तरह से यौन उत्पीड़न के आरोपों के गुण-दोष पर उसकी राय को प्रतिबिंबित नहीं करती है।
तीसरे निदेशक भी नहीं पूरा कर पाए कार्यकाल
सहदेव सरकार के हटाए जाने से तीन वर्षों में कार्यकाल समाप्त होने से पहले अपना पद छोड़ने वाले तीसरे आईआईएम निदेशक बन गए हैं। इससे पहले, निर्देशक उत्तम कुमार सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में से केवल दो कार्यकाल पूरा करने के बाद अगस्त 2023 में इस्तीफा दे दिया था।
READ ALSO: दो बाइक आपस में टकराई, एक सवार को बड़े वाहन ने कुचला