बीओजी की बैठक में 309 करोड़ की लागत से नए एकेडमिक ब्लाक बनाने पर हुआ निर्णय*
धनबाद : IIT ISM Dhanbad Research Park: आइआइटी आइएसएम के निरसा कैंपस के विकास के लिए तैयार रोड मैप को बोर्ड आफ गवर्नर्स (बीओजी) ने मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित बीओजी की बैठक में निरसा परिसर में 220 करोड़ की लागत से रिसर्च पार्क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे गई। बीओजी के चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत की अध्यक्षता में हुई बीओजी की 31वीं बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सहमति बनी। निरसा परिसर के लिए संस्थान को 2019 में राज्य सरकार ने 210 एकड़ जमीन आवंटित किया गया था। संस्थान ने इस परिसर को रिसर्च कार्य के लिए समर्पित करने का पहले निर्णय लिया था। बीओजी की बैठक में इसके साथ ही कई दूसरे महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
बीओजी ने आइआइटी आइएसएम के धनबाद परिसर में नए एकेडमिक ब्लाक के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस नए एकेडमिक ब्लाक का निर्माण 309 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही 800 बेड के नए ब्वायज हास्टल, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के नए आवासीय परिसर के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
खेल सुविधाओं का विकास*
बीओजी ने संस्थान में छात्रों के लिए बेहतर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स फैसिलिटी विकसित करने का निर्णय लिया है। संस्थान के बीओजी ने दो एक्सिक्यूटिव प्रोग्राम को हाईब्रिड मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया है। यह दो एकेडमिक प्रोग्राम एक्सिक्यूटिव एमबीए और एक्सिक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम संस्थान के धनबाद, कोलकता और दिल्ली सेंटर पर एक साथ हाइब्रिड मोड पर संचालित किए जाएंगे। दोनों प्रोग्राम का कोर्स फीस अन्य बड़े संस्थानों की तुलना में कम रखा गया है। इनका कोर्स फीस पांच और छह लाख रखा है। बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार समेत बीओजी के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।