Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को बोड़ाम थाना अंतर्गत डांगर नाला इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब की तीन भट्टियों को ध्वस्त कर दिया है।
उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद के निर्देश पर निरीक्षक रामदास भगत के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है।
इस कार्रवाई में करीब 1200 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया है। जबकि, 32 लीटर तैयार शराब जब्त कर ली गई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है। इस छापेमारी में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मो. गुफरान, जिला पुलिस बल और गृह रक्षक शामिल थे।
Read Also- Palamu Incident : पलामू के रामगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से छह साल की बच्ची की मौत