Jamshedpur : लिट्टी चौक से टाउन हॉल तक के मार्ग पर चौड़ीकरण के बाद भी वाहनों की अवैध पार्किंग से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। आम नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने बुधवार को संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में टीमकेन, टाटा ब्लूस्कोप और टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद थे।एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क किनारे हो रही अवैध पार्किंग पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाए कि भारी वाहनों का अनावश्यक परिचालन और अवैध पार्किंग न हो। ऐसे मामलों में जान-माल की क्षति की आशंका बनी रहती है, इसलिए वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा किया जाए।
एसडीओ ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित कंपनियां अपने स्तर पर निगरानी तंत्र विकसित करें, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि बार-बार हिदायत के बावजूद सुधार न होने पर जिला प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा, जिसमें चालान, वाहन जब्ती और अन्य दंडात्मक कदम शामिल होंगे।