धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला में एनजीटी के रोक के बाद भी बालू व पत्थर का अवैध खनन का काम चल रहा है। शनिवार को खनन विभाग की टीम ने छापामारी कर सात वाहन जब्त किया है। इसमें बालू व पत्थर लदा हुआ था।
खनन निरीक्षक बीबी प्रामाणिक ने बताया कि गोविंदपुर व धनबाद में छापामारी की गई है। जिसमें गोविंदपुर में दो पत्थर लदा हाईवा, एक बालू लदा ट्रेक्टर जबकि धनबाद थाना में बालू लदा चार वाहन जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है। साथ ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई है।
बताया जाता है कि यह सभी बालू बेजरा घाट से आ रहा था।
जिले में धनबाद में बालू उठाव पर रोक के बावजूद अवैध बालू का कारोबार हो रहा है।
धनबाद में बालू ,पत्थर का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। विशेष शाखा की रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है। इसमें बाघमारा से लेकर पंचेत तक लोगों के नाम शामिल हैं।
जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि यह अभियान जारी है। बालू और पत्थर लदा जब्त किया गया है। मामले की जांच हो रही है।
मालूम हो बालू का अवैध कारोबार टुंडी बराकर नदी घाट, चिरकुंडा, पंचेत, तोपचांची, तेलमेच्चों क्षेत्र में चल रहा है।
एनजीटी ने 10 जून से 10 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगा रखा है। इसके बाद भी बालू का अवैध कारोबार हो रहा है। यहां तक की जिला में बालू का स्टाक भी नहीं है। जिनके पास स्टाक है, उनसे भी विभाग की ओर से सत्यापन का काम किया जा रहा है। कई स्टाक धारी को नोटिस भी दिया गया है। जिसका पड़ताल विभाग की ओर से चल रही है। ताकि उनके खिलाफ सही स्टाक का आकलन किया जा सके।
उपायुक्त वरुण रंजन ने भी जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू, कोयला, पत्थर खनन पर रोक लगाने को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।