Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध खनन पर नकेल कसते हुए खनन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को मझगांव क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में करीब 15,750 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया।
जूरीपड़ा और कुम्हार टोली में छापेमारी
जिला खनन विभाग के इस अभियान में मझगांव प्रखंड के जूरीपड़ा और कुम्हार टोली को निशाना बनाया गया। यहां अवैध रूप से स्टॉक की गई भारी मात्रा में बालू बरामद की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व जगन्नाथपुर एसडीओ छोटन उरांव के निर्देश पर अंचल अधिकारी विजय बिंरेज ने किया। इस छापेमारी में कई विभागों के अधिकारी शामिल थे। प्रमुख रूप से अंचल अधिकारी विजय बिंरेज, खान निरीक्षक निखिल दास, मझगांव थाना प्रभारी संग्रह कुजूर शामिल थे। इन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अवैध बालू भंडारण की पुष्टि की और त्वरित कार्रवाई की। बरामद बालू की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीण मुंडा को सौंपी गई है।
अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा
खनन विभाग के अनुसार इस अभियान का मकसद अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाना और खनन नियमों का कड़ाई से पालन कराना है।
जिले में लंबे समय से अवैध बालू भंडारण और तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
आगे की प्रक्रिया जारी
जिला प्रशासन ने बताया कि जप्त किए गए बालू के संबंध में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।