Home » अलीगढ़ में प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए 68 लाउडस्पीकर, 57 के करवाए आवाज कम

अलीगढ़ में प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए 68 लाउडस्पीकर, 57 के करवाए आवाज कम

सीओ अभय पांडे ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। माननीय न्यायालय के हिसाब से ध्वनि को करवाया गया। जो भी धार्मिक स्थल है, उसके परिसर के भीतर ही आवाज होनी चाहिए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आज प्रशासन ने कई धार्मिक स्थलों से 68 लाउडस्पीकर उतरवा दिए। जब कि 57 लाउडस्पीकरों की आवाजों को कम करवाया गया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति-व्यवस्ता बनाए रखने की अपील की।

धर्म गुरूओं से सीसीटीवी लगाने की अपील

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है। कोर्ट के नियमों का पालन करते हुए सिविल लाइव थाना, क्वार्सी थाना और जवा क्षेत्र थाना के तर्गत कार्रवाई की गई। पुलिस ने शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के सभी धर्मगुरूओं, डिजिटल वालंटियर, ग्राम प्रधान और ग्राम प्रहरियों से अपने-अपने इलाके में अधिक से अधिक सीसीटीवी इंस्टॉल कराने की भी अपील की, ताकि यदि कभी कोई दुर्घटना होती है, तो घटना का सुराग मिल सके और आरोपी/संदिग्ध की पहचान करने में मदद मिल सके।

बीते दिनों अलीगढ़ पुलिस ने कई धार्मिक स्थलों का दौरा कर लाउड स्पीकरों की ध्वनि का जायजा लिया था। साथ ही उन्हें तय मानकों के हिसाब से रखने का निर्देश भी दिया गया था। जहां वॉल्यूम तय मानक से अधिक थे, वहां कम करवाए गए औऱ जहां बगैर परमिशन के लाउड स्पीकर लगे थे, वहां से उतरवा दिए गए थे।

इस मामले में सीओ अभय पांडे ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। माननीय न्यायालय के हिसाब से ध्वनि को करवाया गया। जो भी धार्मिक स्थल है, उसके परिसर के भीतर ही आवाज होनी चाहिए। अभियान चलाकर चेकिंग की गई।

थाना सिविल लाइन, क्वार्सी व जवा क्षेत्र से कुल मिलाकर 68 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया और 57 लाउडस्पीकरों का वॉल्यूम तय मानक के हिसाब से एडजस्ट किया गया। पुलिस प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles