धनबाद : छठ में शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहें, किसी छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में पुख्ता इंतजाम किया है। कुछ छठ घाटों पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। वहीं कुछ घाटों की सड़कों को वनवे ट्रैफिक किया गया है। ट्रैफिक यह व्यवस्था 19 नंवबर को दोपहर एक बजे रात नौ बजे तक तथा 20 नवंबर को रात्रि दो बजे से दिन में नौ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगा। उपरोक्त निर्धारित समय पर बस स्टैंड से परिचालित होनेवाली यात्री बस दोनों दिन मेमको मोड़ से खुलेगी और मेमको मोड़ तक ही आएगी। ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार शुक्रवार को इस संबंध में वाहनों के रूट चार्ज जारी कर दिए हैं।
———————
इन सड़कों पर दोपहर बाद वाहनों के परिचालन पर लगी रोक
– बैंकमोड़ की ओर से आनेवाले वाहन पूजा टाकिज से घूम जाएगी। डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक की ओर जाएगी।
– मेमको मोड़ से आनेवाली वाहन सिटी सेंटर लुबी सकुर्लर रोड रणधीर वर्मा चौक
होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेगी।
– पूजा टाकिज से सिटी सेंटर तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
सिटी सेंटर से मेमको मोड़ तक सड़क वनवे रहेगा। जो वाहन चालक सिटी सेंटर से बरवाअड्डा की ओर जाना चाहेंगे। वह वाहन रानीबांध से पूर्व पेट्रोल पंप की कट से सड़क की दूसरे हिस्से निकलना होगा।
———————–
यहां रहेगा बैरिकेड
छठ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में 17 जगहों पर पुलिस बैरिकेड लगाया गया है। जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है।
पूजा टाकिज, बेकारबांध के प्रवेश द्वार बेकारबांध मुख्य सड़कस चंद्रशेखर चौक बेकारबांध
सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपू तालाब के पूर्वी भाग, पंपू तालाब के पश्चिम भाग
रानी तालाब के पास पूरब व दक्षिण कोण: पेट्रोल पंप के पास)
आइएसएम गेट धैया
लीलावती विवाह स्थल
, धैया पेट्रोर पंप से लीलावती विवाह स्थल तक वनवे पर विशेष पेट्रोलिंग
मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड के पास
करकेंद मोड़,
मेमको मोड़, राजा तालाब के (उतरी भाग)
सहयोगी रेस्टूरेंट बिग बाजार राजा तालाब जानेवाले सड़क पर पूजा टाकिज से डीआरएम चौक के दोनों तरफ सड़क किनारे
चंद्रशेखर आजाद चौक से सिटी सेंटर तक दोनों तरह सड़क किनारे
इमजिका हेल्थ क्लिनिक धैया पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड की व्यवस्था की गई है।
छठ घाट पर तैनात हुई मेडिकल टीम, गोताखोरों के साथ अस्पतालों को भी किया गया अलर्ट।
शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर जिला प्रशासन ने तैनात किए अधिकारी
महापर्व छठ को लेकर शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर जिला प्रशासन और मेडिकल टीम की तनाती की गई है। एंबुलेंस के साथ चिकित्सा और पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं जिला को विभिन्न जोन में बताकर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सकीय सेवा के लिए सदर अस्पताल धनबाद को कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन इसकी निगरानी कर रहे हैं।
मेडिकल टीम के साथ गोताखोर भी रहेंगे तैनात
महापर्व को लेकर प्रमुख तालाबों और घाटों पर गोताखोर को भी जिला प्रशासन ने तैनात किया है। जिला प्रशासन ने पहले ही गहरे तालाब के अंदर में नहीं जाने की लोगों से अपील की है। तालाब के अंदर रहकर भी गोताखोर लोगों की निगरानी करेंगे। विभिन्न जगहों का सीसीटीवी कैमरा से रिकॉर्डिंग भी किया जाएगा। दूसरी और किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सेवा की जरूरत होने पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सदर अस्पताल को अलर्ट जारी किया गया है। इमरजेंसी में अलग से डॉक्टर तैनात किए गए हैं एवं जरूरी दवाई रखी गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सभी जगह पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इसकी मॉनेटरी कर रहे हैं।
READ ALSO : स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौके पर ही मौत