जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर से एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरी करने वाले मां के अपने रिश्तेदार ही निकले। बेटी और दामाद ने मिलकर अपनी ही मां के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजादनगर के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अब्दुल कलाम रोड की है।
बेहोशी की दवा देकर अंजाम दिया वारदात
आजादनगर निवासी मदीना खातून की बेटी ने बेहोशी की दवा देकर अपनी मां को सुला दिया और घर में रखे 10 तोला सोने के जेवर और 12 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई। पीड़िता को जब होश आया, तो उन्होंने पाया कि बेटी, दामाद, और उनके बच्चे घर से गायब थे। इसके बाद उन्होंने घर की तलाशी ली, तो नकदी और जेवरात भी गायब मिले। इस घटना के बाद मदीना खातून ने अपनी बेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
घर में रुके थे बेटी और दामाद
मदीना खातून ने बताया कि 26 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे उनकी बेटी, दामाद, उनके बच्चे और एक लड़की आरफा उनके घर आए थे। सबने रात में उनके साथ भोजन किया। रात में उनकी बेटी ने उन्हें एक पेय पदार्थ दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गईं। इसी दौरान, उनलोगों ने अलमारी की चाभी चुराकर उसमें रखे 10 तोला सोने के जेवर और 12 लाख रुपये नकद ले लिए और फरार हो गए।
शिकायत दर्ज करने पर मिली धमकियां
अगले दिन जब मदीना खातून को होश आया, तो उन्होंने घर से बेटी और अन्य लोगों को गायब पाया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया, लेकिन बेटी ने उन्हें धमकी दी और पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। मदीना खातून के बयान पर उनकी बेटी सबीहा खातून, दामाद मोहम्मद नईम, नफीस अहमद और आरफा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मामला 2 नवंबर को दर्ज किया गया, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए एक टीम कोलकाता भेजने की योजना बनाई है, जहां आरोपी के निवास स्थान की पुष्टि की गई है। फिलहाल, इसे पारिवारिक विवाद का मामला भी माना जा रहा है।
Read Also : गोविंदपुर में स्कूल जा रहे 3 बच्चों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत नाजुक