सेंट्रल डेस्क : समाजवादी पार्टी (SP) के एक सांसद हैं- अफजल अंसारी (Afzal Ansari)। वैसे तो ये सुर्खियों में आते रहते हैं, पर आज का कारण है कुंभ मेला। अंसारी कहते हैं कि कुंभ में मालगाड़ी भरकर भी गांजा भेज दीजिए, तो खप जाएगा। नशे पर बयान देते हुए अंसारी कहते हैं लाखों-करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं।
कई लोग इसे भगवान का प्रसाद समझकर पीते हैं, कई भगवान की बूटी कह कर पीते हैं। ऐसे में वे सवाल पूछते हैं कि अगर गांजा (Marijuana) भगवान का प्रसाद है, तो फिर ये अवैध क्यों है। सरकार से उनकी मांग है कि गांजा को वैध कर दिया जाए।
गाजीपुर से सांसद (MP) अंसारी 26 सितंबर को मीडिया से बात करते हुए कह रहे थे कि गांजा कानूनी तौर पर अवैध है, लेकिन पीने की छूट है। ऐसी दोहरी नीति नहीं होनी चाहिए। आगे वे कहते हैं कि प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुंभ की तैयारी शुरु हो गई है। अगर वहां मालगाड़ी भरकर भी गांजा भेज देंगे, तो वो खप जाएगी।
UP-बिहार बॉर्डर से नई शराब की दुकानें हटाई जाएं
साधु-संत, महात्मा औऱ समाज के बहुत से लोग गांजा शौक से पीते हैं। विश्वास नहीं है, तो गाजीपुर के मठों में जाकर देख लीजिए। सरकार से मांग करते हुए अंसारी ने कहा कि कानून में बदलाव करके इसे वैध किया जाए। आगे वो सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि बिहार बॉर्डर के पास जो नई शराब की दुकानें खोली गई हैं, उसे बंद कराई जाए। किस धर्म में कहा गया है कि शराब की दुकानों का विस्तार किया जाए।
तिरुपति पर क्या बोल गए
आगे वे तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji Prasadam) के प्रसाद पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, यह सब विवाद इसलिए हुआ है कि गुजरात की कंपनी को बालाजी मंदिर में ठेका मिल जाए। इसलिए ऐसा प्रचार किया गया कि जानवर की चर्बी मिलाई गई है। यह सब प्रोपेगंडा है। जब दूध एनिमल से आएगा, तो जांच में एनिमल फैट (Animal Fat) नहीं निकलेगा, तो क्या निकलेगा।