Home » शरद पवार औरंगजेब के अवतार, बीजेपी व राकांपा में घमासान

शरद पवार औरंगजेब के अवतार, बीजेपी व राकांपा में घमासान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक विवाद चरम पर पहुंच गया है. बीजेपी नेता नीलेश राणे के विवादित ट्वीट औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं शरब पवार वाले बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गयी है. इस पर एनसीपी ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी ने आज से मुंबई में जेल भरो आंदोलन की घोषण कर दी है. औरंगजेब की महिमामंडन वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में महाराष्ट्र के अहमदनगर और कोल्हापुर समेत कुछ जिलों में बवाल मचा है. इस मामले में बुधवार को राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा था कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहा से आ गयीं. इनकी तलाश शुरू है. जवाब में शरद पवार ने कहा, पोस्टर अहमदनगर में लगाये गये तो बवाल पुणे व कोल्हापुर में क्यों. दो चार लोगों ने कुछ गलत किया है तो इतना भूचाल क्यों. सरकार का काम धार्मिक सौहार्द कायम करने का है, और वो ही इस विवाद को हवा दे रहे हैं, यह ठीक नहीं है.

इस पर बिजेपी नेता नीलेश राणे ने पवार पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही पवार साहब मुस्लिमों के लिए चिंतित हो जाते हैं. कभी-कभी यह लगता है कि शरब पवार औरंगजेब के अवतार हैं. हालांकि राकांपा ने इस ट्वीट को डिलिट करने की मांग की है. लेकिन भाजपा नेता अपने स्टैंड पर कायम हैं.
इधर राणे के ट्वीट के बाद राकांपा भड़की हुई है. एनसीपी ने एलान किया है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे दक्षिण मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस थाने में जेल भरो आंदोलन के साथ इसका विरोध करेगी. इस पूरे प्रकरण पर एनसीपी नेताओं ने आग में धी डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

कोल्हापुर हिंसा मामले में 36 लोग गिरफ्तार
कोल्हापुर हिंसा के मामले में अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीन किशोरों को हिरासत में लिया गया है. कोल्हापुर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस मामले में अबतक चार आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं.
फडणवीस के औरंगजेब वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- गोडसे की औलाद कौन?
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा, मुझे नहीं पता था कि ये इतने एक्सपर्ट हैं. फिर ये गोडसे की औलाद कौन हैं, ये आप्टे की औलाद कौन है बोलो.’ ओवैसी का ये बयान महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुए बवाल के बाद सामने आया है.

Related Articles