Home » पलंग व आलमारियों में थे नोट ही नोट, आयकर विभाग ने बरामद किए साठ करोड़

पलंग व आलमारियों में थे नोट ही नोट, आयकर विभाग ने बरामद किए साठ करोड़

by Rakesh Pandey
Income Tax Raid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Income Tax Raid: आय से अधिक संपत्ति के शक में उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन बड़े जूता कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। विभिन्न ठिकानों पर आलमारियों, पलंग व डिब्बों में भरकर रखे मिले। नोट गिननेवाली मशीनों को मंगाकर गिनती शुरू की गई। नोटों की गिनती पूरी रात चलती रही। इस बड़ी कार्रवाई में 60 करोड़ से अधिक नोटों की बरामदगी हुई है। वहीं सौ करोड़ से अधिक अघोषित संपत्ति की जानकारी भी आयकर विभाग की टीम को मिली है। फिलहाल तमाम दस्तावेजों की अभी जांच की जानी बाकी है।

Income Tax Raid: तीन कारोबारियों के एक दर्जन ठिकानों पर छापा

इस कार्रवाई के तहत आयकर विभाग की टीम ने आगरा के तीन बड़े जूता कारोबारियों के एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापा मारने की कार्रवाई की। इन बड़े कारोबारियों में एक हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के आवासीय ठिकाने पर 60 करोड़ से अधिक नोटों की बरामदगी की गई है। यह नोट डिब्बों, आलमारियों व बेड में रखे पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में नोटों को देखकर टीम चौकन्ना हो गई। इसके बाद नोट गिननेवाली मशीन मंगाई गई। शनिवार की रात को नोटों को गिनने का काम शुरू हुआ। नोट गिनते-गिनते मशीन गर्म हो गई। इसे बाद करीब आधी रात के समय दूसरी मशीन मंगाई गई और नोट गिनने का क्रम जारी रखा गया।

Income Tax Raid:  सौ करोड़ से अधिक अघोषित संपत्ति का होगा पर्दाफाश

इस कार्रवाई के बाद अबतक मिली जानकारी के अनुसार सौ करोड़ से अधिक अघोषित संपत्ति के पर्दाफाश होने की संभावना है। आयकर विभाग को लगातार इन कारोबारियों के बारे में सूचना मिल रही थी। विभाग की ओर से इन कारोबारियों व इनके कारोबारी गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही थी। जब छापा मारने के लिए पर्याप्त जानकारी मिल गई तो एक साथ यह कार्रवाई की गई।

Income Tax Raid: टीमों में 30 से अधिक अधिकारी रहे शामिल

कारोबारियों के यहां छापा मारने के लिए आयकर विभाग की ओर से टीमों का गठन किया गया था। आगरा के अलावा कानपुर, लखनऊ व नोएडा से आए 30 से अधिक अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने शनिवार को सुबह 11 बजे अपनी कार्रवाई शुरू की। हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंटू फुटवियर के प्रतिष्ठानों पर एक साथ यह कार्रवाई शुरू की गई। हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का कारोबार है। वहीं बीके शूज और मंटू फुटवियर कंपनी की शू ट्रेडिंग के साथ-साथ जूता निर्माण की फैक्ट्री भी है।

RAED ALSO-आयकर विभाग में 12 हजार पदों पर होगी बहाली, जानिए सीबीडीटी प्रमुख क्या बोले

Related Articles