जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग ने सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबी लोगों से जुड़े कुल 17 ठिकानों पर कार्रवाई की है। इनमें रांची के 7 और जमशेदपुर के 9 ठिकाने शामिल हैं, जिनमें जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा स्थित आंजनेया इस्पात कंपनी पर भी छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि इसी जिले के गम्हरिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश चौधरी के घर और आफिस सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है। हालांकि, इस छापेमारी से जुड़ी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इस कार्रवाई का समय झारखंड में पहले फेज की वोटिंग से कुछ ही दिन पहले हुई है। इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर को होने वाला है।
चुनाव में हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन की आशंका
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन की सूचना मिली थी। इसी आधार पर 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 35 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान करीब 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश के दस्तावेज बरामद किए गए थे। जांच में व्यापारी के अकाउंट बुक से प्राप्त नकदी का मिलान किया गया, जिसके बाद 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिए गए थे। इस मामले को भी चुनावी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।
पंकज मिश्रा के सहयोगियों पर भी कार्रवाई
कुछ दिन पहले, 5 नवंबर को CBI ने अवैध खनन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के सहयोगियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने 60 लाख रुपये नगद, एक किलो सोना, सवा किलो चांदी और 61 कारतूस बरामद किए थे। अवैध खनन मामले में सीबीआई ने कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2023 में केस दर्ज किया था।
Read Also- Aurangabad Accident : औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा : कुएं में गिरी ऑटो, 2 की मौत, 6 जिंदा निकाले गए