नई दिल्ली : India-England Series : धर्मशाला में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG 5th Test) पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। इंग्लैंड ने धीमी बल्लेबाजी की शुरुआत की है। जैक क्राउली और बेन डकेट की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है। बिना कोई विकेट खोए दोनों ने टीम के लिए 32 रन जोड़ लिए हैं।
IND vs ENG 5th Test : भारत का 3-1 से सीरीज पर हो चुका है कब्जा
इधर, भारत ने भी इस मैच को अपने पाले में करने को लेकर विशेष तैयारी की है। कप्तान रोहित शर्मा के पास जीत का चौका लगाने का यह अच्छा मौका है। भारतीय टीम ने इससे पूर्व रांची टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है।
इंग्लैंड-भारत टीम ने किए एक-एक बदलाव
इंग्लैंड टीम की कोशिश होगी कि अंतिम टेस्ट मैच जीतकर अपने रैंकिंग में सुधार किया जाए। पांचवें टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड ने एक दिन पूर्व ही अपनी प्लेइंग-11 खिलाड़ियों का एलान कर दिया था। इसमें एक बदलाव किया गया है। ओली रॉबिसन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू हुआ है।
इन दो खिलाड़ियों के लिए खास है यह टेस्ट मैच
भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के लिए यह मैच काफी अहम और खास हैं। क्योंकि धर्मशाला में आज दोनों ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। दोनों अपने 100वें टेस्ट को खास और यादगार बनाना चाहेंगे। इधर, उनका खेल देखने के लिए दर्शकों से मैदान भी भरी हुई है।
यह है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेट कीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
READ ALSO : लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट, पांच लोग जिंदा जल कर मरे, चार घायल