Home » IND vs PAK: आज रिजर्व डे में खेला जाएगा भारत पाकिस्तान का मैच, सोमवार को भी बारिश की संभावना

IND vs PAK: आज रिजर्व डे में खेला जाएगा भारत पाकिस्तान का मैच, सोमवार को भी बारिश की संभावना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलंबो : एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार (10 सितंबर) को शुरू हुआ। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे, उसी समय बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। उसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया। अब यह मुकाबला सोमवार (11 सितंबर) को पूरा होगा।

मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे ऐसे में आज मैंच की शुरुआत इसी स्कोर के साथ होगी।

5 घंटे तक मैदान सुखाता रहा ग्राउंड स्टाफ

भारतीय पारी के दौरान शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए। ग्राउंड स्टाफ करीब 4 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास करता रहा। स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया, तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने का प्रयास किया गया। लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआ।

इस दौरान अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया। वे रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला हुआ।

फार्म में लौटे रोहि गिल: अगर एशिया कप में पिछले दो मैच की बात करें तो भारतीय ओपनर्स की जोड़ी फार्म में लौटती नजर आ रही है। जहां नेपाल के खिलाफ इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की और मैच अपने नाम किया वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं।

इसमें भारतीय ओपनर शुभमन गिल 58 रन और कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) बनाकर आउट हुए जबकि विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं।

 अगर रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा?

सोमवार (11 सितंबर) इस मुकाबले का रिजर्व डे है। यह दिन भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी तक भारत की स्थिति काफी बेहतर है। अगर मैच होता है भारत के जीतने के अधिक चांस हैं। लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक दे दिए जाएंगे। मैच को रद्द घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के खाते में एक अंक जुड़ जाएगा।

READ ALSO : Asia Cup 2023 : भारत-पाक मैच में बारिश का साया? जानें क्या है कोलंबो से अपडेट

जानिए सुपर-4 में अंक तालिका की स्थिति:

सुपर-4 की अंक तालिका की बात करें तो पहले स्थान पर पाकिस्तान है। उसके एक मैच में दो अंक पहले से हैं पाकिस्तान का नेट रनरेट +1.051 है। अगर यह मैच ड्रा होता है तो उसके तीन अंक हो जाएंगे। वहीं दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है। उसके भी एक मैच में दो अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे है।

श्रीलंका का नेट रनरेट +0.420 है। तीसरे स्थान पर भारत है। उसे अभी अपना पहला मैच खेलना है। अगर यह मैच ड्रा होता है तो उसके एक अंक होंगे। ऐसे में उसे अपने बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। अंक तालिका में सबसे नीचे बांग्लादेश की टीम है। उसके दो मैच में शून्य अंक हैं। वह दोनों मुकाबलों में हार चुका है। उसका नेट रनरेट भी काफी खराब है। बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.749 है।

Related Articles