Home » Ind vs Pak : आज खेला जाएगा क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला, अहमदाबाद में भिड़ेंगी भारत व पाक की टीमें

Ind vs Pak : आज खेला जाएगा क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला, अहमदाबाद में भिड़ेंगी भारत व पाक की टीमें

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak World Cup) के बीच शनिवार को इस विश्व कप का 12वां व सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब 1 लाख से अधिक दर्शकों के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर रोमांच चरम पर है। मैच की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी, जबकि इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा। इस मैच को लेकर काफी तैयारियां की हैं और मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। वहीं अगर इस वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें अपने दोनों मैच जीत चुकी है। इससे पहले10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-फोर में आमने-सामने आई थीं। उस मुकाबले को भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया था।

 

बिक चुके हैं सारे टिकट:

 

इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है और वह काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं, साथ ही अहमदाबाद के किसी होटल में भी जगह नहीं बची है। दो महीने के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें पिछले महीने हुए एशिया कप में भिड़ी थीं। दो सितंबर को पल्लेकल में दोनों टीमों के बीच एशिया कप के ग्रुप राउंड का मुकाबला बेनतीजा रहा था।

 

वनडे वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीता पाकिस्तान:

 

वनडे क्रिकेट विश्व कप की बात करें तो इसमें भारत पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है। दोनों टीमें 1992 से एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। 1992 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया था। इसके बाद 1996 विश्व कप में 39 रन से, 1999 विश्व कप में 47 रनसे, 2003 विश्व कप में छह विकेट से, 2011 विश्व कप में 29 रन से, 2015 विश्व कप में 76 रन से और 2019 विश्व कप में 89 रन पाक टीम को पराजित किया था।

 

हालांकि वनडे मैंच में पाक ने जीते हैं अधिक मैंच

 

भले ही विश्वकप में पाकिस्तान भारत से कभी नहीं जीता हो। लेकिन वनडे में वह हमेशा भारत पर हावी रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 134 मुकाबले हुए हैं। इसमें से भारत ने 56 मैचों में और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। पांच मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। यहीं नहीं भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच कुल 30 वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 19 मुकाबले जीते हैं।

 

भारत और पाकिस्तान के आंकड़े

 

आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स यानी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 12 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने नौ और पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं। ये तीनों जीत (2004, 2009 और 2017) पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली है।

वहीं, इसमें टी-20 फॉर्मेट को भी शामिल कर लिया जाए तो आईसीसी टूर्नामेंट्स (टी20-वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के 19 मैचों में भारत ने 15 और पाकिस्तान ने चार मैच जीते हैं। 2021 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

 

भारत के बल्लेबाज और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच भिड़ंत

 

इस महामुकाबले को भारत की बल्लेबाजी व पाकिस्तान की गेदबाजी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयश अय्यर, ईशान किशन व हार्किक पांड्या से की बैटिंग लाइनअप का मुकाबला पाकिस्तान के गेदबाज शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली के तेज रफ्तार व स्वींग करती गेदों से होगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है।

Related Articles