Home » IND vs WI: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्या ने खेली तूफानी पारी

IND vs WI: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्या ने खेली तूफानी पारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क:  टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 पर आ गई है यानि वेस्टइंडीज ने दो मैच जीते हैं जबकि भारत की यह पहली जीत है। तीसरे टी-20 में टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया।

 

सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, बने प्लेयर ऑफ द मैच

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 मुकाबले में 44 गेंदों पर 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की। वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव का वापस फॉर्म में आना, टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है।

सूर्यकुमार ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से अब सबसे तेज 100 छक्के पूरे करने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या ने यह मुकाम अपने 50वें मैच में हासिल किया। वहीं रोहित शर्मा ने 92वें जबकि कोहली ने 104वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

कुलदीप का चला जादू, तोड़ा चहल का रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने तीसरे टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। कुलदीप यादव ने करियर के 30वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 50वां विकेट हासिल किया है। वे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने युजवेंद्र चहल के 34 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं, वे सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। कुलदीप ने 638 बॉल पर यह उपलब्धि हासिल की। दुनिया भर के गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं।

सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे

अब इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबले लगातार खेले जाएंगे। 12 अगस्त और 13 अगस्त को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की टीम आमने सामने होंगी। आखिरी दोनों मुकाबलों को अमेरिका में खेला जाना है।

Related Articles