Home » बंगाल की CM ममता बोलीं, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से करेंगे सपोर्ट

बंगाल की CM ममता बोलीं, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से करेंगे सपोर्ट

by Rakesh Pandey
TMC Lok sabha election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : ‘India’ Alliance News:  लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो वे बाहर से समर्थन करेंगी। उनका यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बीते कुछ समय से इंडिया गठबंधन में उनकी स्थिति असहज बनी हुई है। पश्चिम बंगाल में तो उनका कांग्रेस और लेफ्ट से कोई गठबंधन भी नहीं हो पाया, जबकि इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने काफी प्रयास किया था। वहीं, लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान ममता बनर्जी यह भी कहते हुए सुनी गई हैं कि कांग्रेस व लेफ्ट को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है। ऐसे में उनका यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अभी तीन चरण का चुनाव बाकी है। अब प्रचार व रैली के दौरान उनका अगला रुख क्या होगा, यह देखने लायक होगा।

‘India’ Alliance News:  टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने क्या कहा

तृणमूल कांग्रेस (TMC) चीफ ममता बनर्जी ने 15 मई को कहा था कि मेरी पार्टी केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बाहर से समर्थन करेगी। उन्होंने कहा है कि केंद्र की सत्ता से बीजेपी के बाहर होने पर मैं CA (नागरिकता संशोधन अधिनियम), NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) और UCC (समान नागरिक संहिता) को वापस लेने की मांग करूंगी। इस बयान से एक दिन पूर्व यानी 14 मई को ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के हाल ही में 25, 753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करना सीपीआई-एम, कांग्रेस और बीजेपी द्वारा रची गई संयुक्त साजिश का नतीजा है।

‘India’ Alliance News:  इंडिया गठबंधन का एग्जिट पोल

इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि इस बार केंद्र में बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि पूरे देश में एनडीए का आंकड़ा 195-200 के बीच रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि एनडीए इस बार 200 सीटें पार नहीं कर पाएगी। अखिलेश यादव का कहना है कि 140 सीटों पर बीजेपी सिमट जाएगी। वहीं, राहुल गांधी के अनुसार, बीजेपी को इस बार 150 सीट भी नहीं आएगी। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे चौथे चरण में बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। भाजपा नेता अमित शाह का कहना है कि सिर्फ बंगाल से वे इस बार 30 से अधिक सीटें जीत रहे हैं। ऐसे में देश का मूड क्या है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Read Also-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से चोटिल, टीएमसी ने कहा- प्रार्थना करें

Related Articles