India Killing Terrorists: भारत अब आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देने का काम बहुत तेजी से कर रहा है। पाकिस्तान में एक के बाद एक आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया किया जा रहा है। इसे लेकर ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने बहुत हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकियों को खत्म करने की एक बड़ी रणनीति के तहत भारत बहुत शातिराना रणनीति के तहत काम कर रहा है।
पाकिस्तान में 2020 के बाद अब तक 20 आतंकी मारे जा चुके हैं। हालांकि, इस पर विदेश मंत्री एस जयशकंर ने कहा, “टारगेट किलिंग करना भारत की विदेश नीति में नहीं है।” वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आरोप झूठे हैं और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है।
India Killing Terrorists: कनाडा और अमेरिका ने भी लगाए थे आरोप
वॉशिंगटन (अमेरिका) और ओटावा (कनाडा) ने भी भारत को लेकर आरोप लगाए थे। कनाडा ने एक सिख आतंकवादी समेत अन्य लोगों की हत्या का आरोप लगाया था। इसमें भारत की भूमिका को लेकर सवाल किए गए थे। इसी तरह पिछले साल अमेरिका ने भी एक अन्य सिख आतंकी की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
India Killing Terrorists: ‘चुन-चुनकर मारे जा रहे हैं भारत के दुश्मन’
ताजा दावे में कहा गया कि 2020 के बाद से भारत ने पाकिस्तान में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है और अब तक करीब 20 लोगों की हत्या करवाई है। इससे पहले भी इन हत्याओं के पीछे भारत को अनौपचारिक रूप से जोड़ा जाता था, लेकिन यह पहली बार है कि भारतीय खुफिया कर्मियों ने पाकिस्तान में कथित अभियानों पर चर्चा की है। ब्रिटिश अखबार का कहना है कि इन हत्याओं के पीछे रॉ की प्रत्यक्ष भूमिका होने से संबंधित दस्तावेज भी देखे गए हैं।
आरोपों से यह भी पता चलता है कि खालिस्तान आंदोलन से जुड़े सिख अलगाववादियों को भी चुन-चुनकर खत्म करने की योजना तैयार की गई है और इस ऑपरेशन को पाकिस्तान और इस ऑपरेशन को पाकिस्तान और पश्चिम देशों में भी अंजाम दिया जा रहा है।
India Killing Terrorists: ‘ज्यादातर UAE से ऑपरेट होते हैं स्लीपर सेल’
पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के अनुसार, ये मौतें ज्यादातर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से संचालित होने वाले भारतीय खुफिया स्लीपर सेल द्वारा की जा रही हैं। 2023 के बाद हत्याओं की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि UAE से ऑपरेट होने वाले स्लीपर सेल ने पाकिस्तान में स्थानीय अपराधियों या गरीबों को बहलाया-फुसलाया है और लाखों रुपए का प्रलोभन देकर इन हत्याओं को अंजाम दिलवाया है। भारतीय एजेंटों ने गोलीबारी को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर जिहादियों को भी भर्ती किया है।
India Killing Terrorists: पुलवामा हमले के बाद एक्शन मोड में आया भारत’
रिपोर्ट के मुताबिक, दो भारतीय खुफिया अधिकारियों के अनुसार, विदेश में बैठे भारत के दुश्मनों को खत्म करने के प्लान को रॉ ने तब आगे बढ़ाया, जब 2019 में पुलवामा में हमला हुआ। पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर ने कश्मीर में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। मोदी उस समय अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में थे और हमले के बाद उनकी सत्ता में वापसी हुई।
Read also:- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों व आतंकियों की भीषण मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया, घुसपैठ नाकाम