लखनऊ : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर की गई लक्षित कार्रवाई के बाद, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। सेना ने इस ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों के कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया।
सुरक्षा को लेकर सतर्कता
सेना की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि सभी क्षेत्रीय पुलिस इकाइयों को सतर्क रहने और रक्षा इकाइयों के साथ मिलकर रणनीतिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
DGP का आधिकारिक बयान
DGP प्रशांत कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी पुलिस इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय में रहते हुए महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं’।
Read Also: Breaking : ऑपरेशन सिंदूर के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी