Home » भारतीय टीम जाएगी श्रीलंका, पांड्या या सूर्यकुमार में कौन होगा कप्तान, जानिए

भारतीय टीम जाएगी श्रीलंका, पांड्या या सूर्यकुमार में कौन होगा कप्तान, जानिए

by Rakesh Pandey
 India Tour of Sri lanka 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : India Tour of Sri lanka 2024 :  विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है। यह दौरा भारत- श्रीलंका के बीच होने वाले टी- 20 मैच के लिए होगा। श्रीलंका के इस दौरे पर कप्तानी किसे सौंपी जाएगी, इस पर चर्चा हो रही है। फिलहाल कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार का नाम सामने आ रहा है।

 India Tour of Sri lanka 2024 : हार्दिक पांड्या माने जा रहे हैं प्रबल दावेदार

हार्दिक पांड्या भारत- श्रीलंका के बीच के T20 मैच के लिए कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस मैच की शुरुआत 27 जुलाई को होगी। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के इस दौरे पर हार्दिक पांड्या की प्रबल दावेदारी का एक कारण यह भी है कि टी- 20 विश्व कप,2024 में हार्दिक पांड्या ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पांड्या ने मैच के आखिरी ओवर में दो विकेट लिए थे, जिससे भारतीय टीम 17 वर्ष बाद विश्व कप T20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी।

 India Tour of Sri lanka 2024 : पांड्या और सूर्यकुमार का पुराना रिकार्ड

हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले हुए T20 के मैच में उप कप्तान की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
वहीं, सूर्यकुमार भी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में कप्तानी कर चुके हैं। इस मैच में उन्होंने भारत को जीत भी दिलाई थी।

 India Tour of Sri lanka 2024 : ये ले चुके हैं संन्यास

गौरतलब है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा तीनों T20 के फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। इस कारण कप्तानी के लिए अब जो नाम सामने आ रहा है, वह हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार का है। ऐसे में अब सबकी नज़रें इस पर टिकी हैं कि हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार, भारत- श्रीलंका T20 मैच के लिए किसे कप्तान बनाया जाता है।

Read Also-वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स में पाकिस्तान को हरा भारत बना विजेता, इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच

Related Articles