Home » पाक के खिलाफ सभी पार्टियों ने लंदन में एक स्वर में कहा– ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत अकेला नहीं झुकेगा’

पाक के खिलाफ सभी पार्टियों ने लंदन में एक स्वर में कहा– ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत अकेला नहीं झुकेगा’

Operation Sindoor के बाद वैश्विक मंच पर भारत की सख्त कूटनीतिक चेतावनी.

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लंदन (यूके): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सौमिक भट्टाचार्य ने सोमवार को लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया कि भारत किसी से एहसान नहीं मांग रहा है, बल्कि दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते ख़तरे के प्रति चेतावनी दे रहा है।
भट्टाचार्य ने कहा,
‘हम किसी के दरवाज़े पर भीख का कटोरा लेकर नहीं खड़े हैं… हम यहां सभी को चेतावनी देने आए हैं कि जो आज हमारे साथ हो रहा है, वही कल आपके साथ भी हो सकता है’।

आतंकवाद के विरुद्ध भारत का सख्त रुख | India on Terrorism | Operation Sindoor

सौमिक भट्टाचार्य इस समय एक बहुदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ब्रिटेन दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य वैश्विक समुदाय को यह संदेश देना है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है।

उन्होंने कुछ वैश्विक शक्तियों पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा,
‘कुछ देश केवल हथियार बेचने के लिए अपना रुख बदलते हैं, वे हमें संवाद की सीख देते हैं, जबकि स्वयं व्यापार और वर्चस्व के लिए मानवीय मूल्यों को दरकिनार कर देते हैं’।

मोदी-मोदी… की गूंज और वैश्विक नेतृत्व | Modi Global Leadership Recognition

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही मान्यता का जिक्र करते हुए भट्टाचार्य ने कहा,
‘आप लोग ‘मोदी मोदी’ के नारे इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का चेहरा बन चुके हैं’।

Operation Sindoor और भारत की सैन्य कार्रवाई

यह दौरा भारत सरकार की उस कूटनीतिक पहल का हिस्सा है जो पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद शुरू की गई थी। इस हमले में पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी।

इसके जवाब में 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। यह सैन्य अभियान पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाया गया।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की कूटनीतिक पहल | India’s Global Diplomatic Outreach

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं। इस दल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं:
• दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (तेदेपा)
• प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
• गुलाम अली खटाना (भाजपा)
• डॉ. अमर सिंह (कांग्रेस)
• सौमिक भट्टाचार्य (भाजपा)
• पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर
• राजदूत पंकज सरन

यह टीम फ्रांस, इटली और डेनमार्क के बाद लंदन पहुंची है।

टैगोर की प्रासंगिकता और भारतीय संस्कृति का सम्मान | Tribute to Tagore in London

लंदन प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने टैगोर सेंटर में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भट्टाचार्य ने कहा,
‘रवींद्रनाथ अपने समय में भी प्रासंगिक थे, आज भी हैं और भविष्य में भी रहेंगे’।

वैश्विक स्तर पर भारत का संदेश | India’s Message to the World

भट्टाचार्य ने भारत की वैश्विक नीति को स्पष्ट करते हुए कहा,
‘कुछ देश अपने व्यापारिक हितों के लिए कभी भी हथियार बेचने, बाजार में हस्तक्षेप करने या मानवता के विरुद्ध कदम उठाने से नहीं चूकते। भारत ऐसे दोहरे रवैये के विरुद्ध आवाज़ उठा रहा है’।

Related Articles