स्पोर्ट्स डेस्क, विशाखापट्टनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला गया। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का ये पहला मैच था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में कुल 208 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बना मैच जीत लिया। बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंतिम गेंद पर छक्का मार टीम इंडिया को जीत दिलाई।
रोमांच से भरा रहा मैच का आखिरी ओवर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 मैच पूरी तरह रोमांच से भरा हुआ था। जहां पहले ऑस्ट्रेलिया ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड के रूप में जल्दी गिर गया।
लेकिन, इसके बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और धुआंधार बल्लेबाजी की। लेकिन, दोनों के आउट होने के बाद टीम एक बार फिर से लड़खड़ाती नजर आई।
इस दौरान आईपीएल स्टार रिंकू शर्मा डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरता रहा। मैच के अंतिम ओवर में लगातार तीन विकेट गिरने के बाद यह मुकाबला फसता हुआ नजर आ रहा था।
अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का जड़ मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। वहीं, इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। विश्व कप में मिली करारी हार के बाद यह जीत भारतीय टीम व फैन्स के लिए खुशी लेकर आई है।
सूर्यकुमार यादव ने बनाया सर्वाधिक 80 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बता दिया कि वह टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतर बल्लेबाज क्यों हैं। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर धुंआधार 80 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 58 रन, तो रिंकू सिंह ने 28 और जायसवाल ने 21 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें, तो उसके मध्य क्रम के बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 110 रन बनाए, जबकि ओपन करने आए अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने 52 रन बनाए। वहीं, टी डेविड ने 19 व शॉर्ट के 13 रन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने 208 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिले।