Home » Jaguar Fighter Jet Crashes In Haryana : हरियाणा के पंचकुला में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान

Jaguar Fighter Jet Crashes In Haryana : हरियाणा के पंचकुला में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़: शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के पंचकुला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान से बाहर निकलने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल किया और अपनी जान बचाई।

कब हुआ हादसा?
गौरतलब है कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुई। अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के बाद कुछ देर में विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर कूदने का निर्णय लेना पड़ा। पायलट ने विमान को रिहायशी इलाके से दूर गिराया, जिससे किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

वायुसेना का बयान
भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पंचकुला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने पुष्टि की कि पायलट ने समय रहते विमान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

जांच के आदेश
वायुसेना ने इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। इस जांच में विमान के रखरखाव, मौसम की स्थिति और पायलट की त्वरित कार्रवाई पर गौर किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि यह जांच भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने में मददगार साबित होगी। फिलहाल, इस मामले में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles