Home » बदल रही है भारतीय सेना, अमेरिका सेना की तर्ज पर रफ एंड टफ दिखेंगे हमारे जवान, जानें- नई वर्दी में क्या है खास

बदल रही है भारतीय सेना, अमेरिका सेना की तर्ज पर रफ एंड टफ दिखेंगे हमारे जवान, जानें- नई वर्दी में क्या है खास

by Rakesh Pandey
Army uniform, uniform change, Indian Army is changing, our soldiers will look rough and tough on the lines of US Army
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली : अब अमेरिका की तरह ही अब हमारे देश के जवान भी स्मार्ट और रफ एंड टफ दिखेंगे। क्योंकि इंडियन आर्मी अपने जवानों के लिए अब नई यूनिफार्म तैयार रहा है। जो देखने में अमरिकी सेना के जवानों की वर्दी जैसी है। इस यूनिफॉर्म में कई विशेषताएं होंगी जो जवानों के साथ हमारे देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

क्यों जरूरी था बदलाव?
नई वर्दी पहले की तुलना में बेहतर और मजबूत होगी। इस वर्दी को सेना के जरूरतों को देखते हुए तैयार किया गया है। हालांकि अभी तक नई वर्दी सेना के अफसरों तक ही सीमित है। बहुत जल्द ही नई वर्दी सेना के जवानों को भी उपलब्ध करा दी जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवानों तक अगस्त महीने से नई वर्दी उपलब्ध होने लगेगी। नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि नई वर्दी की आपूर्ति पूरी तरह से करने में थोड़ा समय लगेगा।

अपने ही देश में हो रही तैयार
जरूरत के मुकाबले अभी केवल 50% तक वर्दी की आपूर्ति हुई है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि वर्दी की आपूर्ति में समय लगाने का मुख्य कारण इसे बाहर से नहीं मंगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सेना के सभी जवानों तक नई वर्दी उपलब्ध हो जायेगी। काम तेजी से चल रहा है।

नई वर्दी बाहर की दुकानों पर नहीं होगी उपलब्ध
सेना की नई वर्दी अब बाहर दुकानों पर उपलब्ध नहीं होगी। देश की सुरक्षा के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने नई वर्दी के निर्माण के लिए बाहर किसी भी एजेंसी या कंपनी को अधिकृत नहीं करने का फैसला लिया है। सेना ने वर्दी को खुद ही पेटेंट कराया है। सेना के अनुमति के बगैर अगर कोई भी नई वर्दी को डिजाइन या बिक्री करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सेना के पास रहेंगे सभी अधिकार
इसका इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पूरी तरह से भारतीय सेना के पास रहेगा। यह वर्दी सीएसडी डिपो या ऑर्डर पर केवल सेना के जवान और अफसरों को ही मिल सकेगी।

पहले बाहर भी हो जाती थी उपलब्ध
अभी तक सेना की वर्दी बाहर दुकानों में या टेलर के पास उपलब्ध हो जाती थी। कई बार सेना के जवान बाहर ही वर्दी को सिलाते भी रहे हैं। इसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि कई बार आतंकी बाहर से सेना के ड्रेस खरीदकर देश में जवान के वेश में घुस जाते रहे हैं।

आखिर इस नई वर्दी में क्या है खास बात ?
सेना की नई वर्दी कई मायनों में पुरानी वर्दी से भिन्न होगी। इसे सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। दुश्मनों के साथ लड़ाई या अभियान को देखते हुए नई वर्दी का निर्माण हुआ है। अमेरिका के जवानों की तर्ज पर भारतीय जवान की वर्दी में भी शर्ट को पैंट से बाहर रखा गया है। नई वर्दी पहले की तरह अलग-अलग रंगों में नहीं दिखाई देगी। अब सेना एक ही रंग की जर्सी में दिखाई देगी।

दुश्मनों को पहचानने में होगी मुश्किल
इस वर्दी पर एक सेना के प्रतीक के रूप में एक डिजिटल प्रिंट भी दिया गया है। यह पूरी तरह सूती और पॉलिएस्टर से बनी है। विशेष रूप से यह वर्दी सेना के जवानों को दुश्मनों से बचाने में उपयोगी साबित होगी। जंगल, पहाड़ पर भी सुरक्षा करते सेना के जवानों को दुश्मन पहचान नहीं पाएंगे।

Read Also : Fortune ब्रांड से बिक रहे थे नकली प्रोडक्‍ट, अडानी की कंपनी ने दर्ज कराई एफआईआर

Related Articles