Home » Indian Army Recruitment 2024: इंडियन आर्मी में एसएससी टेक भर्ती के आवेदन शुरू

Indian Army Recruitment 2024: इंडियन आर्मी में एसएससी टेक भर्ती के आवेदन शुरू

by Rakesh Pandey
Indian Army Recruitment 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Indian Army Recruitment 2024: नाैकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। महिला टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के पद केवल रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए हैं। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग की जाएगी। उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल टेस्ट के बाद सिलेक्शन होगा।

Indian Army Recruitment 2024: याेग्ता व आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवारों के पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं नॉन टेक्निकल में ग्रेजुएट महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। भर्ती प्रक्रिया में एसएससी 64 पुरुष के 350 पद, एसएससी 35 महिला के 29 पद, एसएससी (डब्ल्यू) टेक्निकल का 1 पद, एसएससी (डब्ल्यू) नॉन टेक्निकल के 1 पद सहित 381 पदों पर भर्ती की जा रही है।

आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के लास्ट ईयर या फाइनल सेमेस्टर में हो, वे भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गिनती 1 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी।

Indian Army Recruitment 2024: सेलेक्शन की यह होगी प्रक्रिया

इन पदो पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। सबसे पहले आवेदनों के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू आयोजित होगा जिसका डिटेल आप वेबसाइट पर पा सकते हैं और अपने लिए इंटरव्यू स्लॉट बुक कर सकते हैं। अगल चरण में इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी जो पांच दिन तक चलेगी।

इसमें दो स्टेज होंगे और पहली स्टेज पास करने वाला कैंडिडेट ही दूसरी स्टेज में जाएगा। इस दौरान साइकोलॉजिकल एक्टिविटीज, ग्रुप एक्टिविटीज, इंडिविजुअल इंटरव्यू आदि होंगे। इस चरण को पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट देना होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन अंतिम होगा।

Indian Army Recruitment 2024: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। जैसे लेफ्टीनेंट पद के लिए 56 हजार से 1 लाख 77 हजार रुपये महीने तक सैलरी दी जाएगी। कैप्टन पद के लिए 61 हजार से 1 लाख 93 हजार तक सैलरी मिलेगी। ऐसे ही बाकी पदों की सैलरी डेढ़ लाख से सवा दो लाख महीने तक है। कुछ पदों की सैलरी फिक्स है और ढ़ाई लाख रुपया महीना है।

 

Read also:- ITR Filling 2024: 31 जुलाई तक भरें इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो देना होगा जुर्माना

Related Articles