Home » Indian Railways : कमाई में जम्मू मेल ने बनाई बादशाहत, प्रयागराज एक्सप्रेस को पछाड़ बनी NCR की नंबर 1 ट्रेन

Indian Railways : कमाई में जम्मू मेल ने बनाई बादशाहत, प्रयागराज एक्सप्रेस को पछाड़ बनी NCR की नंबर 1 ट्रेन

Indian Railways : तेज गति और आधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत ने 12.63 करोड़ की कमाई की।

by Anurag Ranjan
Indian Railways : Jammu Mail becomes the highest revenue-generating train of NCR, overtakes Prayagraj Express
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे (NCR) की जम्मू मेल ट्रेन ने प्रयागराज एक्सप्रेस को पछाड़ते हुए सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेन का खिताब अपने नाम कर लिया है। सूबेदारगंज से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने 1 जनवरी से 30 जून 2025 के बीच 26.36 करोड़ रुपये की कमाई की।

रेलवे की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक शीर्ष पर रहने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस अब चौथे स्थान पर खिसक गई है, जिसने इस अवधि में 18.46 करोड़ रुपये की कमाई की।

यात्रियों की पसंद बनी जम्मू मेल

जम्मू मेल की यह सफलता उसकी लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या का परिणाम है। पिछले छह माह में 2,95,681 यात्रियों ने इस ट्रेन से सफर किया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के चलते यात्रियों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों का रुझान फिर से बढ़ा है।

Indian Railways : अब भी विश्वसनीय है प्रयागराज एक्सप्रेस

भले ही प्रयागराज एक्सप्रेस चौथे स्थान पर खिसक गई हो, पर उसकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है। इस ट्रेन ने 2,46,601 यात्रियों के साथ 18.46 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। पिछले वर्ष (2022-23) में इसने 82 करोड़ रुपये की कमाई कर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस का प्रदर्शन

तेज गति और आधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत ने 12.63 करोड़, खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ने 12.42 करोड़ और गतिमान एक्सप्रेस ने 11.55 करोड़ रुपये की कमाई की।

Indian Railways : रेलवे रिपोर्ट के अनुसार, NCR की शीर्ष 5 ट्रेनें इस प्रकार रहीं:

  1. जम्मू मेल – ₹26.36 करोड़
  2. खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस – ₹20.43 करोड़
  3. प्रयागराज-दादर एक्सप्रेस – ₹20.02 करोड़
  4. प्रयागराज एक्सप्रेस – ₹18.46 करोड़
  5. लोकमान्य तिलक दुरंतो – ₹17.59 करोड़

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह सफलता यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की रणनीति का परिणाम है। रेलवे कोच अपग्रेडेशन, स्टेशन सुविधाएं और सुरक्षा पर लगातार काम कर रहा है।

Read Also : Jamshedpur Trains : विकास कार्यों के चलते जमशेदपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद, कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

Related Articles

Leave a Comment