Home » आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या, हरियाणा में करनाल के दो भाई अरेस्ट

आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या, हरियाणा में करनाल के दो भाई अरेस्ट

by Rakesh Pandey
Indian student murdered in Australia
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। (Indian student murdered in Australia) आस्ट्रेलिया में भारत के 22 साल के एमटेक में पढ़ रहे छात्र की हत्या में भारतीय मूल के दो भाई को आस्ट्रेलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार के इन्हें मेलबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरियाणा के करनाल से ताल्लुक रखने वाले मृतक के चाचा यशवीर ने बताया कि नवजीत ने कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। इस दौरान एक अन्य छात्र ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Indian student murdered in Australia)

विक्टोरिया पुलिस की तलाशी के बाद अभिजीत (26) और रॉबिन गार्टन (27) को गॉलबर्न में गिरफ्तार किया गया। विक्टोरिया जासूस स्थानीय गॉलबर्न अदालत में बुधवार को होने वाली अदालती सुनवाई के लिए गॉलबर्न गए।

मेलबर्न के दक्षिण पूर्व में ओर्मोंड स्थित एक घर में शनिवार देर रात नोबेल पार्क निवासी नवजीत संधू की हत्या के बाद से दोनों भाई फरार थे। इस दौरान 30 वर्षीय एक व्यक्ति भी घायल हो गया था। खबर के अनुसार, पुलिस ने बृहस्पतिवार को गार्टन पर हत्या तथा हत्या के प्रयास का आरोप लगाया, वहीं अभिजीत पर झगड़ा करने का मामला दर्ज किया गया। उन्हें बृहस्पतिवार की सुबह गाउलबर्न स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें विक्टोरिया प्रत्यर्पित करने की अनुमति दी गई।

नवजीत का दोस्त भी घायल

पीड़ित के चाचा ने बताया कि जब नवजीत संधू भारतीय छात्रों के एक ग्रुप के बीच किराए से संबंधित विवाद में बीच-बचाव की कोशिश कर रहे थे, उसी समय उनको चाकू मार दिया गया। घटना में नवजीत का 30 साल का दोस्त भी घायल हुआ है। नवजीत संधू के चाचा यशवीर के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया, ‘नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उसे अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने के लिए कहा था, क्योंकि उसके पास एक कार थी।

जब उसका दोस्त अंदर गया, तो नवजीत ने कुछ चिल्लाने की आवाजें सुनी और देखा कि झगड़ा हो रहा था। उन्होंने बताया कि जब नवजीत ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो उसकी उनकी छाती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया।’

घटनास्थल के मिला हथियार

उन्होंने कहा कि नवजीत की तरह कथित आरोपी भी करनाल का रहने वाला है। मृतक के चाचा ने कहा कि नवजीत का दोस्त भी इस घटना में घायल हो गया। पुलिस को घटनास्थल से एक हथियार मिला है और इसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को डिटेक्टिव इंस्पेक्टर डीन थॉमस ने मीडिया को बताया कि पुलिस का मानना है कि दोनों भाई ऑरमंड में रहते थे, जहां रविवार को एक पार्टी आयोजित की गई थी।

जमीन बेचकर पिता ने बेटे को पढ़ने भेजा ऑस्ट्रेलिया

यशवीर ने बताया कि परिवार को घटना की जानकारी रविवार सुबह हुई। उन्होंने बताया कि घटना से परिवार सदमे में है। डेढ़ साल पहले नवजीत स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था, बेटे की पढ़ाई के लिए किसान पिता ने डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी। परिवार ने कहा, “हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह शव को जल्द से जल्द वापस लाने में हमारी मदद करें।”

READ ALSO: 35 साल बाद एक साथ फिल्म कर रहे कमल हासन और मणिरत्नम, जानें क्या है फिल्म में खास

Related Articles