Home » ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

by Rakesh Pandey
Ind Vs Eng
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके तहत शुरुआती दो वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित हार्दिक जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये तीनों खिलाड़ी तीसरे वनडे में वापसी करेंगे। भारतीय टीम में सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम रविचंद्रन अश्विन का है। अश्विन के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिला है, वह एशियाई खेलों में टीम की कप्तानी भी करेंगे। ऐसे में उनके लिए इस सीरीज में मौका मिलना जरूरी है। विदित हो कि भारत व आस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की सीरिज शुरू होने जा रही है।

लंबे समय बाद लौटे अश्विन:

भारतीय टीम में 37 साल के अश्विन की वापसी हुई है । वह 2017 में भारत की वनडे टीम से बाहर हुए थे। इसके बाद से उन्होंने सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं। 2022 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था। हालांकि, टेस्ट में अश्विन भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं, लेकिन वनडे और टी20 में वह काफी कम मैच खेले हैं। ऐसे में देखना होगा की वे अपने चयन को किस तर हसे सही साबित करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम (शुरुआती दो वनडे मैच के लिए)

लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

तीसरे मैच के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

READ ALSO : भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कर दिया बड़ा ऐलान, देशभर में खूब हो रही चर्चा

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे- 22 सितंबर – मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर – इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर – राजकोट

Related Articles