नई दिल्ली : अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने एक बड़ा एलान कर दिया है, जिसकी चर्चा देशभर में
हो रही है। उनके इस नए कदम को सोशल मीडिया पर भी लोग काफी सराह रहे हैं। दरअसल, सौरभ गांगुली अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी
लोगों का खूब दिल जीता है। कई ऐसे मैच उन्होंने जिताये हैं, जिसकी लोगों ने उम्मीद छोड़ दी गई थी। वह भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में एक माने जाते हैं। वह बीसीसीआई के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
नई घोषणा से सभी को चौंकाया
दरअसल, सौरभ गांगुली अब बिजनेस सेक्टर में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, जिस तरह से उनको लेकर कयास लगाए जा रहे थे, उससे यह विपरीत है। सौरभ गांगुली को लेकर माना जा रहा था कि बीसीसीआई के चेयरमैन का कार्यकाल पूरा होने के बाद वह राजनीति में कदम रखेंगे लेकिन उनके द्वारा किए गए यह नई घोषणा ने लोगों को पूरी तरह से चौंका दिया है।
क्या है नई घोषणा
सौरभ गांगुली बीते गुरुवार को स्पेन में थे। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं। इसी बीच सौरभ गांगुली ने अपनी घोषणा से सभी को चौंका
दिया। सौरभ गांगुली ने स्पेन के मैड्रिड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे अब बिजनेस सेक्टर में उतरने का पूरी तरह से मन बना चुके हैं। ऐसे में वह
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के सालबोनी में एक स्टील फैक्ट्री स्टार्ट करने जा रहे हैं।
कब से शुरू होगा प्लांट
सौरभ गांगुली ने अपने संबोधन में कहा कि नई स्टील फैक्ट्री का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। पांच-छह माह में इसका कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद यह प्लांट अगले एक साल के अंदर काम करना शुरू कर देगा। इसे शुरू होने के बाद बंगाल के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।
सौरभ गांगुली का बिहार से है खास लगाव
क्या आपको पता है सौरभ गांगुली की कितनी कंपनी है? शायद नहीं। आइए हम उसके बारे में बताते हैं। दरअसल, सौरभ गांगुली की यह तीसरी कंपनी है। इससे पूर्व सौरभ गांगुली की दुर्गापुर और बिहार के पटना में कंपनियां चल रही हैं। इस कारण सौरभ गांगुली का पटना से विशेष लगाव है।
इस तरह हुई बिजनेस में इंट्री
सौरभ गांगुली कहते हैं कि हम भले ही खेल से जुड़े रहे हैं लेकिन उनका परिवार एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखता हैं। गांगुली ने कहा कि मेरे दादाजी ने लगभग 55
साल पूर्व बंगाल में एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया था। उस दौरान भी राज्य सरकार ने काफी मदद की थी, लेकिन अब सौरभ गांगुली खुलकर यह नई पारी
खेलना चाहते हैं।
12 दिवसीय यात्रा पर गए हैं गांगुली
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व सौरभ गांगुली 12 दिन के लिए विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान वे स्पेन व दुबई में तमाम बड़े-बड़े व्यापारियों से मिलकर अपने बिजनेस प्लान को साझा करने के साथ-साथ उन्हें बंगाल आने का न्यौता देंगे। ताकि यहां बड़ी-बड़ी कंपनियां लगें और युवाओं को रोजगार मिल सकें। अभी
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। ऐसे में हर सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक कंपनियों को तमाम माध्यमों के जरिए न्यौता दे रही हैं।
READ ALSO : देवघर के मधुपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक शव: एक घंटा रेल परिचालन बाधित
सौरभ गांगुली की पढ़ाई कहां से हुई?
अब सौरभ गांगुली के पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी आपको बता देते हैं। चूंकि, आपके मन में यह जानने की जिज्ञासा जरूर होगी। दरअसल, सौरभ गांगुली की शिक्षा कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल में हुई है। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।