स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से रौंदकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत से मेजबान बांग्लादेश की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में खाता खुल गया है। नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी में खेल रही बांग्लादेश की टीम भारत को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान पहले नंबर पर विराजमान है। पिछले 23 महीने में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में यह दूसरी जीत है। बांग्ला टाइगर्स ने अपने घर में पहली बार टेस्ट में कीवियों का शिकार किया।
181 पर सिमटी न्यूजीलैंड की पूरी टीम
इस जीत में ताइजुल की बड़ी भूमिका रही। न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के टारगेट का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन के पहले सेशन में ही 181 रन बनाकर सिमट गई। ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से दिग्गज गेंदबाज नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट हसिल किए, जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने एक-एक विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।
ताइजुल इस्लाम ने झटके 10 विकेट
लेफ्ट आर्म के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 150 रन से करारी शिकस्त दी। ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर 4 और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 6 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।
टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश की जीत ने टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही 12 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और जीत प्रतिशत 100 का हो गया है। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। इससे पहले दूसरे पायदान पर टीम इंडिया थी, लेकिन अब टीम इंडिया तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने दो मुकाबलों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक हासिल किए हुए हैं। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 66.67 का है।
पहले नंबर पर पाकिस्तान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रैंकिंग का निर्धारण जीत प्रतिशत के आधार पर होता है। बता दें कि 2023 से 2025 तक चलने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पाकिस्तान पहले पायदान पर मौजूद है। पाकिस्तान ने इस सीजन खेले अपने दोनों टैस्ट मैच जीते हैं। पाकिस्तान की टीम 24 अंक हैं और वह 100 प्रतिशत जीत अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसके दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थीं।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर इस सीरीज में टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है, तो पॉइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद है। कंगारू टीम ने इस चक्र में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत और इतने में ही हार मिली है। 30.00 प्रतिशत अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया का 1 टेस्ट ड्रॉ भी रहा है। अब तक 2 टेस्ट में से 1 में हार (ड्रॉ-1) झेलने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 5वें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
READ ALSO : IPL 2024: कुल 1166 क्रिकेट खिलाड़ी नीलामी के लिए कतार में, दुबई में लगेगी बोली