श्रीनगर: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2142 उस समय अचानक संकट में आ गई जब वह श्रीनगर के आसमान में खराब मौसम की चपेट में आ गई। विमान को हवा में तेज टर्बुलेंस (झटके) और बिजली गिरने की घटनाओं का सामना करना पड़ा, जिससे फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
खराब मौसम बना खतरे की वजह
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है जब श्रीनगर क्षेत्र में तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। इसी दौरान फ्लाइट 6E-2142 श्रीनगर के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुई। मौसम की बिगड़ती स्थिति को भांपते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन लैंडिंग (इमरजेंसी लैंडिंग) का निर्णय लिया।
सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित
फ्लाइट में कुल 227 लोग सवार थे, जिनमें यात्रियों के अलावा क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। इंडिगो की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
यात्रियों के बीच मचा हड़कंप
घटना के वक्त विमान के अंदर मौजूद यात्रियों ने अचानक तेज झटके महसूस किए। कुछ यात्रियों ने बताया कि जैसे ही टर्बुलेंस शुरू हुआ, लोग अपनी सीटों से हिल नहीं पा रहे थे और माहौल डरावना हो गया था। कई यात्रियों में घबराहट और डर का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुछ यात्री बेहद सहमे हुए दिखाई दिए।
इंडिगो एयरलाइंस का आधिकारिक बयान
इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है,
“हमारी फ्लाइट 6E-2142 को श्रीनगर के आसमान में खराब मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा। टर्बुलेंस और बिजली गिरने की वजह से विमान को तत्काल उड़ान से हटाकर तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है। हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है, और इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं।”
DGCA करेगी जांच
सूत्रों के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच के आदेश दे दिए हैं। विमान के सभी सिस्टम्स और सुरक्षा उपकरणों की डिटेल्ड टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर से बताती है कि खराब मौसम में हवाई यात्रा कितनी संवेदनशील हो सकती है। हालांकि, इंडिगो के पायलट की सूझबूझ और तुरंत लिए गए फैसले ने 227 जिंदगियों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस घटना के बाद इंडिगो ने यात्रियों को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिलाया है।

