Jamshedpur : जमशेदपुर के बारीडीह स्थित विद्यापति नगर में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 15 वर्षीय किशोर दिव्यांशु पाल आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बताया गया कि दिव्यांशु तार कंपनी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है और घटना के वक्त वह सिदगोड़ा मैदान के पास एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। शाम करीब चार बजे तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली (ठनका) गिरी, जिससे दिव्यांशु झुलस गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को पहले एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल वहां उसका इलाज जारी है।परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे भी तुरंत अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार, किशोर की हालत स्थिर है, लेकिन निगरानी में रखा गया है।
Read also – Jamshedpur PM Avas Project : पैसों की वजह से लटक गया बिरसानगर पीएम आवास प्रोजेक्ट, जानें कौन कर रहा लापरवाही