Home » RANCHI NEWS : राज्यस्तरीय कार्यक्रम स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण, बोले-समय से पहले कर लें तैयारी   

RANCHI NEWS : राज्यस्तरीय कार्यक्रम स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण, बोले-समय से पहले कर लें तैयारी   

by Vivek Sharma
DC INSPECTION
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची में 28 नवंबर को होने वाले राज्यस्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हैं। मंगलवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मोरहाबादी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तैयारियों की प्रगति का आकलन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठने की व्यवस्था, मंच प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, वीआईपी आगमन व प्रस्थान मार्ग, मेडिकल व आपातकालीन सेवाएं दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल, भीड़ प्रबंधन तथा प्रवेश-निकास मार्गों की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया।

अभ्यर्थियों और अतिथियों को न हो परेशानी

उन्होंने कहा कि समय पर तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जिससे कि आने वाले अभ्यर्थियों और आमंत्रित अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया और कहा कि यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम है। उन्होंने व्यवस्था की व्यक्तिगत रूप से जांच की तथा आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए।

इनकी रही मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

READ ALSO: RANCHI HEALTH NEWS: मौसम बदला तो ओपीडी में बढ़ गई मरीजों की संख्या, खुद से एंटीबायोटिक लेने से मना कर रहे डॉक्टर

Related Articles